Indore News: शादी की तीन महीने बाद घर से सोना और नगद लेकर फरार हुई दुल्हन

Rashtrabaan

इंदौर, राष्ट्रबाण। इंदौर में एक प्रॉपर्टी ब्रोकर की पत्नी ने घर से सोना व नगद लेकर फरार हो गई है। मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के शिवकंठ नगर का है। पुलिस ने जितेंद्र वर्मा की शिकायत पर ज्योति के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। जितेंद्र प्रापर्टी खरीदने-बेचने का व्यवसाय करता है। जितेंद्र ने ज्योति से तीन महीने पूर्व ही शादी की थी। स्वजन व परिचितों की मौजूदगी में मंदिर में मांग भरी थी। ज्योति की पहले पति से बेटी भी है। वह भी जितेंद्र के साथ रहती थी। उसने पुलिस को बताया कि सोमवार को व्यवसाय के सिलसिले में बाहर चला गया था।

- Advertisement -

रुपये ऋण चुकाने के लिए रखे थे…

- Advertisement -

ज्योति ने कहा कि उसे गणेश नगर में रहने वाली बहन से मिलने जाना है। दोपहर करीब दो बजे लौटा तो ज्योति ने कहा कितबीयत ठीक नहीं होने से गणेश नगर नहीं गई। जितेंद्र दवा लेने गया, तब ज्योति बेटी मुस्कान के साथ फरार हो गई। अलमारी में रखे चार लाख रुपये, तीन मोबाइल और सोने के आभूषण भी ले गई। जितेंद्र के मुताबिक, रुपये ऋण चुकाने के लिए रखे थे। उसने ज्योति को फोन लगाया, लेकिन नंबर बंद मिले। मंगलवार को वह मां के साथ थाने पहुंचा और ज्योति के विरुद्ध चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी।

- Advertisement -
error: Content is protected !!