Indore News; प्यार के खतिर करवा लिया सेक्स चेंज, अब उसी ने दे दिया धोखा, ट्रांसवुमन ने की शिकायत, कठोर कार्यवाही की मांग की

Rashtrabaan

इंदौर, राष्ट्रबाण। प्यार के खतिर एक महिला ने अपना सेक्स चेंज करवा लिया, लेकिन जिसके लिए उस महिला ने एक कदम उठाया बाद में उसी ने उसे धोखा दे दिया। दरअसल, उसने जिस आशिक के लिए अपनी पूरी काया बदल दी उसने सॉरी बोलकर उससे रिश्ता तोड़ लिया है। महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत की है। पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ आईपीसी की धारा 377 के तहत मामला दर्ज किया है। इसके तहत ‘प्रकृति के खिलाफ’ सहमति से यौन कृत्यों को अपराध मानता है। ट्रांसवुमन ने अपने पूर्व प्रेमी के खिलाफ शादी का वादा करके लिंग परिवर्तन ऑपरेशन के लिए मजबूर करने और फिर रिश्ता खत्म करने का मामला दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता, जन्म से एक पुरुष थी, उसने अपने साथी से मिले भरोसे के आधार पर सेक्स चेंज ऑपरेशन कराया। दोनों की मुलाकात 2021 में एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी। ट्रांसवुमन ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ‘उसने एक डेटिंग ऐप के जरिए मुझसे संपर्क किया और मुझमें दिलचस्पी दिखाई। बाद में वह मुझसे वृंदावन में मिला और उसने मुझे बताया कि वह मुझे पसंद करता है। उसने कहा कि मैं एक महिला की तरह दिखती हूं और मुझे सेक्स चेंज ऑपरेशन कराना चाहिए।’ पीड़िता ने बताया कि वह कुछ सर्जरी करवा चुकी है जिसमें से एक जुलाई 2022 में हुई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अब उसके प्रेमी ने उसके ‘निचली जाति’ और बच्चे पैदा करने में ‘अक्षमता’ का हवाला देते हुए रिश्ता खत्म कर दिया है। अपने पार्टनर का जिक्र करते हुए उसने कहा, ‘तुम ढाई साल से मेरे साथ रह रहे थे और मुझे प्रताड़ित कर रहे थे। अब जाकर आपको याद आया कि मैं निचली जाति से हूं? मैंने सिर्फ तुम्हारी वजह से अपना शरीर और अपना चेहरा बदला। मैंने इतना दर्द सिर्फ तुम्हारी वजह से सहा। सिर्फ इसलिए क्योंकि तुमने मुझे शादी का भरोसा दिया था। तुमने मुझसे वादा किया था कि तुम मुझसे शादी करोगी और मेरे साथ यहीं इंदौर में रहोगे।’ फिलहाल महिला को मिले धोखे के बाद वह आरोपी पर कठोर से कठोर कार्यवाही की मांग कर रही है।

error: Content is protected !!