इंदौर, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश के इंदौर में बहुत जल्द ही अमृत भारत योजना में लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा होने जा रहा है। वहीं आज शुक्रवार को रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने रेलवे स्टेशन का दौरा कर निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि रेल मंत्री ने लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के बाणगंगा की तरफ निर्माण को अनुमति दी हैं। इसका निर्माण महाकाल मंदिर के स्वरूप में किया जाएगा। उज्जैन में महाकाल और ओंकारेश्वर के बीच में महाकाल के स्वरूप में स्टेशन बनेगा। रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने कहा की बाणगंगा रेलवे स्टेशन का दोनों तरफ निर्माण किया जाएगा। बाणगंगा की तरफ भी आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्लेटफॉर्म और प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए सीढ़ियों के स्थान पर एस्केलेटर लगेंगे, ताकि यात्री बिना किसी बाधा के आना-जाना कर सकें। स्टेशन के ऊपर बड़ा रोप रहेगा। आने वाले सालों में इंदौर रेलवे का प्रमुख सेंटर होगा। जहां से कई रूटों पर ट्रेनो का संचालन होगा। नगर रेलवे स्टेशन पर अभी सुविधाएं यात्रियों को मुहैया होगी। इंदौर से दाहोद नई रेल लाइन, इंदौर खंडवा गेज परिवर्तन, इंदौर-मनमाड़ और इंदौर-बुधनी रेल लाइन का कार्य किया जा रहा हैं। इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी, रतलाम मंडल के डीएमआर रजनीश कुमार भी मौजूद थे। गौरतलब हैं कि लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर वर्तमान में एक तरफ ही प्लेटफार्म है। नए स्टेशन में बाणगंगा वाले हिस्से में भी प्लेटफार्म के अलावा नई बिल्डिंग बनेगी। इस हिस्से में स्टेशन के बनने से बाणगंगा, एरोड्रम, मरीमाता सहित पश्चिमी क्षेत्र के लोगों का आना-जाना आसान होगा। 15 करोड़ रुपये की लागत से लक्ष्मीबाई नगर का रेलवे स्टेशन बन रहा है।
Indore News: रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने किया रेलवे स्टेशन का दौरा, कहा महाकाल मंदिर के स्वरूप में बनेगा लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन
Highlights
- आधुनिक सुविधाओं के साथ यात्रा करेंगे यात्री, रेलवे स्टेशन का दौरा का निर्माण कार्यों का अवलोकन किया।