इंदौर, राष्ट्रबाण। विधानसभा चुनाव नजदीक हैं ऐसे में पार्टी के कई नेता दलबदल की राजनीति कर रहे हैं। इसी प्रकार सोमवार को इंदौर से भाजपा को बढ़ा झटका मिला है। दरअसल सिंधिया समर्थक रहे इंदौर के प्रमोद टंडन ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वे पहले कांग्रेस में थे और सिंधिया के भाजपा में जाने पर वे भी चले गए थे। वे आज शाम को अपने आगे की रणनीति का खुलासा करेंगे। इधर, राऊ विधानसभा क्षेत्र में भी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के नेता दिनेश मल्हार ने भी टंडन के साथ पार्टी से इस्तीफा दिया है। वे यहां से टिकट के दावेदार भी रहे हैं। इससे पहले, सिंधिया समर्थक समंदरसिंह पटेल भी इस्तीफा दे चुके हैं। बता दें कि प्रमोद टंडन छात्र राजनीति से ही कांग्रेस में सक्रिय थे। टंडन पूर्व में युवा कांग्रेस और इंदौर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष रह चुके हैं और दो बार पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं। जानकारों की माने तो सिंधिया के कट्टर समर्थक होने के कारण ही उन्हें शहर अध्यक्ष बनाया गया था। वे लगभग 7 साल अध्यक्ष रहे थे। बीजेपी में शामिल होने के बाद टंडन पिछले 4-5 महीने से पार्टी में हो रही उपेक्षा के कारण नाराज थे। इसके बारे में वे बीजेपी और संघ को जानकारी दे चुके थे। वहीं दिनेश मल्हार एबीवीपी के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं। मल्हार राऊ विधानसभा के गठन के समय से ही यानी 2008 से ही राऊ से टिकट की दावेदारी कर रहे थे।