Indore News: इंदौर में पीएम मोदी के लगे नारे, रोड शो में उमड़ा जन सैलाब, फूलों की बारिश से हुआ भव्य स्वागत

Rashtrabaan

इंदौर, राष्ट्रबाण। विधानसभा चुनाव को अब महज 48 घँटे बचे हैं। ऐसे में अपनी सरकार काबिज करने दोनों ही पार्टियां पुरजोर प्रयास कर रही हैं। वहीं चुनाव प्रचार खत्म होने के ठीक एक दिन पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर में रोड शो किया है।
मंगलवार को मोदी ने इंदौर में 1.4 किलोमीटर छोटा मिनी रोड शो किया। 1.4 किलोमीटर के इस रोड शो को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। बता दें कि मप्र विधानसभा की 230 सीटों के लिए एक ही चरण में 17 नवंबर को वोट डाले जाने हैं। 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार 15 नवंबर की शाम 5 बजे थम जाएगा। चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आने हैं। मप्र चुनाव के लिए प्रचार अंतिम चरण में पहुंचा तो सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर में खुली जीप में सवार हो कर रोड शो किया। उन्होंने पूरे रूट के दौरान हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया। सड़क के दोनों तरफ खड़े लोगों ने पीएम मोदी पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। रोड शो बड़ा गणपति मंदिर से शुरू होकर राजवाड़ा तक चला। डेढ़ किलोमीटर का रोड शो करीब 55 मिनट का रहा। पीएम मोदी ने राजवाड़ा पर आखिरी में देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। रोड शो के रूट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। ड्रोन से निगरानी रखी गई। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक भी हुई। मोदी की गाड़ी के सामने भीड़ के दबाव से अचानक बैरिकेड गिर गया। इस वजह से ड्राइवर को इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़े। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो के पहले बड़ा गणपति मंदिर में जा कर भगवान गणेश के दर्शन किए थे। इसके बाद वो रथ पर सवार हुए और रोड शो की शुरूआत की। रोड शो के रूट पर लोगों ने अपने घर के बाहर उनके स्वागत में बैनर पोस्टर लगाए। मल्हारगंज थाने के सामने राम मंदिर की प्रतिकृति लगाई गई थी। इसके आलावा पोस्टर बैनरों पर धारा 370 और सर्जिकल स्ट्राइक का भी जिक्र किया गया था।

error: Content is protected !!