इंदौर,राष्ट्रबाण। बाथरूम में नहा रही एक युवती का वीडियो बनाना टीआई के बेटे को भारी पड़ गया। चोरी छिपे वीडियो बना रहे युवक को युवती ने देख लिया जहां शोर मचाने के बाद युवक मौके से फरार हो गया। हालाकि पुलिस द्वारा कार्यवाही कर 15 मिनिट में उसे छोड़ भी दिया गया। दरअसल उक्त घटना इंदौर की बताई जा रही है। जहां टीआई के बेटे पर पड़ोस में रहने वाली युवती का नहाते हुए वीडियो बनाने का आरोप लगा है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार युवती 21 जुलाई की शाम को नहाने के लिए बाथरूम में गई थी। शैम्पू निकालने के लिए रोशनदान की तरफ देखा तो वहां एक मोबाइल लगा हुआ था। किसी का हाथ भी हिल रहा था। युवती ने घबराकर चिल्लाई। इस पर आरोपी भागा। जब उसने बाहर झांककर देखा तो पड़ोस में रहने वाला अनमोल ओसवाल था। जैसे ही सारा मामला पुलिस थाने पहुँचा वहां लगातार 2 घँटे तक चले हंगामे के बाद अनमोल का मोबाइल जप्त कर छानबीन की गई लेकिन मोबाइल में किसी भी प्रकार वीडियो सामने नही आया है।
- Advertisement -
रेडियो विभाग में टीआई है अनमोल के पिता…
- Advertisement -
दरअसल आरोपी अनमोल के पिता रेडियो विभाग में टीआई के पद पर पदस्थ है। जबकि युवती के पिता भी सायबर में टीआई हैं। ऐसे में आरोपी एक घर छोड़ कर युवती के घर के पास वाले क्वार्टर में रहता है।
- Advertisement -
पुलिस कार्यवाही से सन्तुष्ट नही युवती..
- Advertisement -
युवती ने बताया की घटना की शिकायत करने जब वह थाने जा रही थी तो आरोपी अनमोल के परिजनों द्वारा शिकायत न करने एवं माफी मांगने की बात कही जा रही थी,वहीं थाने में भी 2 घँटे तक चले हंगामे के बाद मामला दर्ज किया गया। वहीं पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अनमोल को 15 मिनिट में ही छोड़ दिया गया। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से युवती सन्तुष्ट नही है।