इंदौर, राष्ट्रबाण। विधानसभा चुनाव को लेकर अब सिर्फ 16 दिन बचे हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी पारा हाई है। इस बीच भाजपा के महासचिव और इंदौर वार्ड नंबर 1 से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ और कांग्रेस पर सियासी हमला बोला है। कांग्रेस के चुनावी वादों पर निशाना साधते हुए विजयवर्गीय ने कहा,” कमलनाथ ने अपने शासनकाल में जनता से 900 वादे किए लेकिन 9 भी वादे पूरे नहीं किए। ” गौरतलब हो कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने 7 दिसंबर को कमलनाथ के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह का दावा किया है। भाजपा कमलनाथ और नकुलनाथ पर जमकर निशाना साध रही है। मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए, भाजपा नेता और इंदौर -1 से पार्टी के उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “कमलनाथ 17 महीने तक सीएम थे, इस दौरान उन्होंने राज्य के लोगों से 900 वादे किए। लेकिन उन्होंने नौ भी पूरे नहीं किए।”
- Advertisement -
नकुलनाथ पर किया पलटवार..
- Advertisement -
नकुलनाथ पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता ने छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे नकुल नाथ को भी इस बात को स्वीकार करने को कहा। विजयवर्गीय ने कहा,” नकुलनाथ को ये स्वीकार करना चाहिए कि उनके पिता ने एक भी वादा नहीं निभाया।”विजयवर्गीय ने सवाल किया, “नकुलनाथ, अपने पिता के सीएम कार्यकाल का इतिहास देख लीजिए। कमल नाथ ने दावा किया था कि किसानों का सारा कर्ज माफ कर दिया जाएगा, क्या माफ कर दिया गया? बेरोजगार युवाओं को 4000 रुपये भत्ता देने के दावे किए गए थे, क्या ऐसा नहीं हुआ? क्या उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सभी कर्ज माफ करने की बात नहीं की? क्या शिक्षकों को नियमित करने के दावे नहीं किए गए थे।” भाजपा नेता ने कहा, “कमलनाथ जी ने ये सभी दावे किए हैं, मध्य प्रदेश के लोगों ने उन्हें परखा है और खारिज कर दिया है।”