इंदौर, राष्ट्रबाण। इंदौर में एक सिरफिरे प्रेमी का पागलपन सामने आया है। दरअसल युवक को युवती द्वारा शादी से इनकार कर दिया गया था। ऐसे में नाराज युवक ने पहले युवती का अपहरण किया इसके बाद उससे जबर्दस्ती विवाह रचा लिया।
घटना की शिकायत युवती के परिवार वालो ने थाने में की है। थाना प्रभारी संजय लोधा ने बताया,” MIG थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवती के परिवार द्वारा शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी बेटी का समाज में रहने वाले एक युवक से शादी की बात चल रही थी। दोनों एक ही समाज के थे लेकिन युवती को आरोपी का व्यवहार समझ नहीं आया इसलिए युवती ने शादी से इनकार कर दिया। लेकिन युवक धीरज व्यास को यह बात नहीं जमी और वो युवती के लिए पागल हो गया। धीरज ने पहले तो युवती से शादी करने की जिद की। लेकिन युवती द्वारा शादी से इनकार कर दिया तो उसने युवती का उसके ऑफिस के बाहर से किडनैप कर लिया।” आरोपी ने युवती को एम.आई.जी थाना क्षेत्र के एक मंदिर में ले जाकर जबरन शादी कर ली लेकिन आरोपी धीरज को यह डर था कि युवती के परिवार वाले उसकी जब खोजबीन करते हुए थाने जाएंगे तो उसका राज खुल जाएगा। इसलिए उसने युवती को डरा कर उससे एक आवेदन लिखवाया कि वो अपनी मर्जी से धीरज के साथ शादी कर रही है लेकिन परिवार वालो ने पुलिस को जब धीरज पर शक होना बताया। जिसके बाद पुलिस ने धीरज के घर दबिश दी जिसमे धीरज के साथ इस मामले में साथ देने वाले एक उसका अन्य साथी गिरफ्तार हुआ है। एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।