महंगाई ने आम जनता का बजट बिगाड़ा (budget of the common man) : सरकार कुंभकरण की तरह सो रही है; सोशल मीडिया में विपक्ष नेता राहुल ने शेयर किया वीडियो

Rashtrabaan
Highlights

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। लोकसभा में एक बार फिर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने मंगलवार को कहा कि जनता बढ़ती कीमतों और ,महंगाई से जूझ रही है और रोजमर्रा की जरूरतों की छोटी-छोटी चीजों से समझौता करने को आम जनता मजबूर है, जबकि सरकार कुंभकरण की तरह सो रही है।

- Advertisement -

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच पर गिरि नगर में एक सब्जी बाजार के अपने हालिया दौरे और गृहिणियों के साथ बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों के कारण लोगो ने अपनी परेशानी बयां की थी। उन्होंने कहा, ‘पिछले दिनों दिल्ली के एक किराना स्टोर का दौरा किया। budget of the common man उन्होंने कहा किराना स्टोर्स सिर्फ सामान बेचने के माध्यम भर नहीं हैं। इनके ग्राहकों के साथ भावानात्मक और सांस्कृतिक जुड़ाव होता है, लेकिन क्विक कॉमर्स बिजनेस के तेजी से बढ़ने के कारण हजारों किराना स्टोर बंद हो रहे हैं, जो कि चिंताजनक है।’

- Advertisement -

उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसे में हमें एक संतुलन बनाने की आवश्यकता है। एक ऐसा सिस्टम जो टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को प्रोत्साहित कर सके, लेकिन उनके कारण जो गंभीर रूप से प्रभावित हों, उन्हें सुरक्षा जाल भी प्रदान किया जाये। जब हमारी अर्थव्यवस्था में बदलाव हो रहा हो और हम ग्लोबल ट्रेंड्स के हिसाब से आगे बढ़ रहे हों तब हमारे लिए यह भी सुनिश्चित करना बेहद आवश्यक है कि छोटे कारोबारियों का नुकसान न हो।’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘लोग बढ़ती कीमतों से जूझ रहे हैं और रोजमर्रा की जरूरतों की छोटी चीजों से समझौता करना उनकी मज़बूरी बन गई है। हमने लहसुन, मटर, मशरूम और अन्य सब्जियों की कीमतों पर चर्चा की और लोगों के वास्तविक अनुभवों को सुना। कैसे लहसुन 400 रुपये प्रति किलो और मटर 120 रुपये प्रति किलो ने सभी के बजट को हिला दिया है।’

error: Content is protected !!