नूंह में इंटरनेट बंद, ब्रजमंडल यात्रा को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Rashtrabaan
Highlights
  • ड्रोन से होगी निगरानी, 2000 जवानों की तैनाती

नई दिल्‍ली, राष्ट्रबाण। हरियाणा के नूंह में सोमवार को ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी। इसके मद्देनजर हरियाणा सरकार के गृह विभाग ने सुरक्षा स्थिति को ध्‍यान में रखते हुए एहतियातन कई कदम उठाए हैं। गृह विभाग की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक, आज शाम 6 बजे से 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी रहेगी। इस दौरान बल्‍क मैसेज सेवाओं पर भी रोक रहेगी। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आसमान से जमीन तक पैनी नजर रखी जाएगी। नूंह पुलिस ने भारी वाहन चालकों के लिए विशेष एडवाइजरी भी जारी की है।

- Advertisement -

सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी

गृह विभाग ने सुरक्षा व्‍यवस्‍था को बनाए रखने और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए 2000 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ही अर्ध सैनिक बलों के जवानों को तैनात किया है। साथ ही ड्रोन से यात्रा की निगरानी की जाएगी। अरावली पर्वत में भी हरियाणा पुलिस के कमांडो द्वारा सर्च अभियान चलाया जाएगा और डॉग स्क्वॉयड के अलावा घोड़ा पुलिस भी जिले के अलग-अलग स्थानों पर तैनात रहेगी।

- Advertisement -

भारी वाहनों पर रहेगी रोक

गृह विभाग के आदेशों के मुताबिक, गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए पर भारी वाहनों पर यात्रा के दौरान रोक रहेगी। इसे लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी के मुताबिक, ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान भारी वाहनों का नूंह जिले में प्रवेश वर्जित रहेगा।

पिछले साल हुई थी 5 की मौत

गौरतलब है कि पिछले साल ब्रज मंडल यात्रा के दौरान नूंह में बवाल हो गया था। 31 जुलाई को भड़की हिंसा में दो होमगार्ड सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। यह हिंसा राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी फैल गई थी।

- Advertisement -
error: Content is protected !!