जबलपुर, राष्ट्रबाण। जबलपुर के बिलहरी में 13 जुलाई की रात किडनैप हुए दोनों बच्चे यूपी के मथुरा के पास से मिल चुके है। गोरा बाजार थाना पुलिस दोनों बच्चों को सुरक्षित लेकर जबलपुर आ गई है, और उनकी मां को सौंप दिया है। पुलिस ने बच्चों को किडनैप करने के मामले में पिता सहित दो अन्य युवकों को भी गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने वह कार भी जब्त कर ली है, जिसमें बैठाकर दोनों बच्चों को जबलपुर से यूपी लें जाया गया था। वहीं बच्चों को गन की नोक पर उठा ले जाने वाला पिता का नाम राजपाल है जो कि सेना में नायब सूबेदार है, और वर्तमान में भोपाल में पदस्थ है। बता दें कि 13 जुलाई को जब बिलहरी में रहने वाली भाग्यश्री के दोनों बच्चे निकिता और अनिकेत जब घर के बाहर मंदिर में पूजा करने गए थे, तभी आरोपी राजपाल अपने चार अन्य साथियों के साथ पहुंचा और जबरदस्ती बंदूक की नोंक पर उठा लें गया। आरोपी राजपाल अपने चार अन्य साथियों के साथ पहले बच्चों को हाथरस लें गया वहां एक दिन रखने के बाद उन्हें आगरा और फिर मथुरा लें गया। वहीं जबलपुर से बच्चों को किडनैप कर लें जाने वाले राजपाल के पीछे-पीछे गोरा बाजार थाना पुलिस भी लगी थी। साइबर और कॉल लोकेशन के आधार पर आखिरकार जबलपुर पुलिस ने सोमवार की रात जिला मथुरा थाना हाईवे के पास सूर्य नगर से दोनों बच्चों को ना सिर्फ दस्तयाब किया बल्कि आरोपी राजपाल और उसके दो अन्य साथियों को भी हिरासत में लेकर जबलपुर ले आई। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 13 जुलाई की रात को बिलहरी में रहने वाली भाग्यश्री ने थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाई कि उसके दो बच्चे ८ वर्षीय निकिता और ६ वर्षीय अनिकेत घर के पास मंदिर पूजा करने गए थे, तभी उसके पति आए और गन दिखाकर बच्चों को उठा लें गए। महिला की शिकायत पर पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और आखिरकार बच्चों को सुरक्षित जबलपुर लें आई। पुलिस आरोपी राजपाल से पूछताछ में जुटी हुई है कि ये सब करने के पीछे उसका मकसद क्या था।
Jabalpur News: मथुरा में मिले जबलपुर से किडनैप हुए दोनों बच्चे
Highlights
- पुलिस ने आरोपी पिता सहित उसके साथियों को किया गिरफ्तार