जबलपुर, राष्ट्रबाण। प्रदेश भर में अपने दौरे कर रहे सीएम शिवराज सिंह चौहान आज जबलपुर पहुँचे ,जहां जनजातीय नायक अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम ने अमर शहीद राजा शंकरशाह, रघुनाथशाह की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। सीएम शिवराज सिंह ने ऐलान किया कि अब से हर साल इस बलिदान दिवस को मध्यप्रदेश सरकार करेगी। यह कार्यक्रम हमारी डायरी में परमानेंट रहेगा। जबलपुर के माल गोदाम चौराहे में स्थित अमर शहीद राजा शंकरशाह एवं रघुनाथशाह की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के दौरान सीएम ने कहा कि शंकरशाह, रघुनाथशाह ने भारत माता के लिए अपना सर्वोच्च जीवन निछावर कर दिया। सीएम ने कहा कि मैं आज उनके चरणों में प्रणाम करता हूँ। माल्यापर्ण के बाद बाद सीएम शिवराज सिंह वेटरनरी ग्राउंड पहुंचे। जहां पर की उन्होंने सभा को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि जनजातीय नायक अमर शहीद राजा शंकरशाह और रघुनाथ शाह हमारी प्रेरणा है। जब तक आसमान में सूरज चांद रहेगा तब तक राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह का नाम रहेगा।
मंच से सीएम ने की घोषणा..
मंच से सीएम ने घोषणा की है कि जबलपुर में मदन महल के पहाड़ पर 100 करोड रुपए की लागत से रानी दुर्गावती का स्मारक बनाया जाएगा। 5 अक्टूबर को मैं फिर जबलपुर आऊंगा, तब धूमधाम से जनशताब्दी मनाई जाएगी। आदिवासियों के लिए पिछली बार की गई 14 घोषणा हमने अमल में लाई। सीएम ने कहा कि अंग्रेजों ने गरीबों को शिक्षा से रोकने के लिए उन पर अंग्रेजियत थोपी थी। डॉक्टरी और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में करके हमने क्रांतिकारी फैसला किया। सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए मेडिकल की पढ़ाई में 5% सीट रिजर्व रहेगी। हमने पेशा एक्ट लागू करके जल जंगल जमीन का अधिकार दिया है।