जबलपुर, राष्ट्रबाण। जबलपुर में बुधवार को तिलवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लम्हेटा बाईपास पर ट्रक और मेट्रो बस की जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में मेट्रो बस में सवार सवारी बुरी तरह से घायल हो गए वहीं एक की मौत हो गई। घटना के बाद बाईपास चौक पर भारी भीड़ जमा हो गई। काफी देर तक आवाजाही बंद रही। हादसे में करीब छह लोग बुरी तरह से घायल हुए है जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा गया है। तिलवारा पुलिस ने बताया कि आज सुबह मेट्रो बस भेड़ाघाट से जबलपुर की ओर आ रही थी उक्त बस जैसे ही लम्हेटा बाईपास के पास पहुंची ही थी कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक चालक ने वाहन को तेज गति में लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मेट्रो बस में जबरदस्त टक्कर मार दी। दुर्घटना में चौकीताल निवासी 62 वर्षीय नेतराम पटेल पिता सिया लाल पटेल के सिर एवं शरीर के अंगों में गंभीर रूप से चोट आने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। छह यात्रियों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले कर चालक को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की गई।
फ्लाइओवर की मांग के लिए कई बार किया आवेदन..
स्थानीय लोगों ने घटना पर आक्रोश जाहिर किया और घटना स्थल पर काफी देर विरोध किया। लोगों ने बताया कि लम्हेटा घाट पर भेड़ाघाट पहुंच मार्ग होने से पर्यटक भारी संख्या में आते जाते हैं। चौराहे पर ओवर ब्रिज बनाया जाना चाहिए था इसके लिए लिए प्रशासन को कई बार लिखा गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।