जबलपुर, राष्ट्रबाण। बीते दिनों फूड पॉयजनिंग से बीमार पड़े छात्रों के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। दरअसल
एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल की प्राचार्य और दो अधीक्षक पर मंगलवार को निलंबन की गाज गिरी है। वहीं स्कूल की प्रिंसिपल गीता साहू को कमिश्नर ने और अधीक्षक ज्योति बाला और मोहन पटेल को कलेक्टर ने निलंबित किया है। गोरखपुर एसडीएम द्वारा मामले में घोर लापरवाही पाई है। आपको बता दें कि सोमवार को तीज का त्यौहार था, लिहाजा किचन में बच्चों को खाना बनाने वाली महिलाएं का व्रत था। उन्हें ज़ल्दी घर जाना था। बच्चों के लिए रात का जो खाना शाम को बनना था, उसे दोपहर को बनाकर रख दिया। जिस वजह से ही बच्चों को फूड पॉइजनिग से परेशान होना पड़ा था। जानकारी के मुताबिक कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम पंकज मिश्रा और उनकी टीम ने जो जांच में पाया वह यह था कि ऑफ़ सीजन सब्जी कटहल को बनाया गया और वह भी दोपहर को। किचन संभालने वाली महिलाओं ने तीजा त्यौहार के कारण दोपहर को कटहल की सब्जी तेल, मसाला के साथ बनाई और फिर उसे ढंककर रख दिया। एक तो गर्म सब्जी, ऊपर से गर्मी जिसके चलते कुछ ही घंटों में कटहल की सब्जी खराब हो गई। बताया यह भी जा रहा है कि एकलव्य आवासीय स्कूल का मेस पहले अलग- अलग था। याने की बालक का अलग और बालिकाओं का अलग। पर दोनों ही अधीक्षक ज्योति बाला और मोहन पटेल ने किचन एक साथ कर लिया, जिसकी जानकारी प्राचार्य को भी थी, इसके बाद भी उन्होंने दोनों अधीक्षक से किसी भी तरह का जवाब तलब नहीं किया। बच्चों के लिए भोजन बनाने में बड़ी लापरवाही की गई है। बरसात के समय में कच्चा कटहल नही आता है। इसके बाद भी किचन में कटहल की सब्जी बनाई गई। कटहल कितना कच्चा है, कितना पका हुआ है, यह देखने का काम प्राचार्य और बालक एवं बालिका छात्रावास के अधीक्षक का होता है। इसके बावजूद भी किसी ने यह जिम्मेदारी नहीं निभाई। जिस समय बच्चों को खाना दिया जाता है, उसके काफी पहले से ही सब्जी बनाकर रख दी गई थी। समय से पहले खाना बनाए जाने को लेकर बच्चों ने प्राचार्य और अधीक्षक से शिकायत भी की थी बावजूद इसके बच्चों की बातों पर ध्यान नहीं दिया गया। कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए स्कूल की प्राचार्य गीता साहू , बालिका छात्रावास की अधीक्षक ज्योति वाला एवं बालक छात्रावास के अधीक्षक मोहन पटेल को सस्पेंड कर दिया है।