Katanee News: बाजार में नही है एक के सिक्के का चलन, इसलिये नामांकन फॉर्म खरीदने कैंडिडेट ने दिए 10 हजार सिक्के

Rashtrabaan

कटनी, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। वहीं सभी कैंडिडेट को अपना नामांकन फॉर्म भरना भी अनिवार्य होता है। इस बीच मध्य प्रदेश के कटनी जिले से एक रोचक मामला सामने आया है। यहां संदीप नायक नाम के जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी एक रुपए के सिक्कों के साथ अपना नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंच गए। एक रुपए के दस हजार सिक्कों के साथ पहुंच प्रत्याशी को फॉर्म देने से पहले उसके लाए हुए सिक्कों को चार लोगों ने गिना, उसके बाद उन्हें फॉर्म दिया गया। इतनी भारी मात्रा में सिक्के लाने की वजह भी जेडीयू प्रत्याशी ने बताई है। मामला मध्य प्रदेश के कटनी जिले का है। कटनी की मुड़वारा विधानसभा सीट से संदीप नायक नाम का प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने पहुंचा। इस दौरान प्रत्याशी फॉर्म खरीदने के लिए एक रुपए के दस हजार सिक्के लेकर आया था। प्रत्याशी के सिक्कों को देखकर अधिकारी हैरान रह गए। इसके बाद सभी सिक्कों की चार लोगों ने मिलकर एक घंटे तक गिनती की। गिनती करने के बाद जेडीयू प्रत्याशी संदीप नायक को नामांकन फॉर्म दिया गया। फॉर्म मिलने के बाद संदीप नायक ने फॉर्म भर दिया है। अब जेडीयू के प्रत्याशी के रूप में संदीप मुड़वारा विधानसभा सीट से मैदान में हैं।

- Advertisement -

बाजार में सिक्के चलने का चलन हो गया बंद…

- Advertisement -

जेडीयू प्रत्याशी संदीप नायक ने एक रुपए के दस हजार सिक्के लाने का कारण भी बताया है। इस दौरान बातचीत करते हुए प्रत्याशी संदीप ने बताया कि एक रुपए के सिक्कों को बैंक मान्यता देता है लेकिन, बाजार में ये सिक्के चलन में नहीं है। इसलिए वो इतनी ज्यादा मात्रा में सिक्के लेकर नामांकन करवाने आए हैं।

error: Content is protected !!