कटनी, राष्ट्रबाण। विगत दिनों बालासोर में एक बड़ा ही दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ था। जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गांवाई है। जिसके बाद से रेलवे द्वारा पूरी सतर्कता से ट्रेन और मालगाड़ी का संचालन किया जा रहा है। इसी बीच प्रदेश के कटनी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एनकेजेसी केबिन के पास मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसें का मुआयना किया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मालगाड़ी झुकेही से बिलासपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान एनकेजेसी केबिन के पास मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। हालांकि इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है। इस हादसे से रेलवे को लाखों रुपये की हानि बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पश्चिम मध्य रेलवे के डीआरएम ने घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया।
Katni news: कटनी में पटरी से उतरा मालगाड़ी का डिब्बा
Highlights
- जानमाल की कोई हानि नहीं, मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी