खंडवा, राष्ट्रबाण। खंडवा में एक पुजारी की घिनोनी करतूत के चलते एक 16 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । दरअसल गांव का ही पुजारी किशोरी के इंस्टाग्राम पर अश्लील बातें किया करता था, साथ ही उसे धमकाना व गंदी गंदी गालियां देता था। पहले तो परिजनों को लगा कि पिता की तबीयत अक्सर खराब रहने के चलते मानसिक तनाव में बेटी ने आत्महत्या की होगी, लेकिन अगले दिन लड़की के मोबाइल में सोशल मीडिया अकाउंट्स चेक करने पर उसी गांव के ही एक पुजारी के बेटे के साथ हुई लड़की की चैटिंग सामने आई। इस चेटिंग में पुजारी का बेटा जो खुद भी गांव में पुजारी है, वह लड़की को धमका कर अश्लील वार्तालाप करता था। इसके बाद लड़की के परिजन पहले तो क्षेत्र के थाने पहुंचे, जहां से कोई कार्रवाई नहीं होने पर वह जिले के एसपी से मिले। फिलहाल एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पुजारी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल पूरी घटना खंडवा के पिपलोद थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है। 29 अगस्त को एक लड़की ने अपने ही घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों का कहना है कि पुजारी की धमकी और उकसाने की वजह से ही उनकी बेटी तनाव में थी और उसने बाद में आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि पहले संबंधित थाने में पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया था, लेकिन परिजनों ने जब पुलिस को आरोपी का नाम और उसकी सोशल मीडिया चैटिंग की बात बताई तब भी पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की।