एक लाख रुपए में बना लिया अपहरण का प्लान, पुलिस ने किया मामले का खुलासा

Rashtrabaan
Highlights
  • 4 बेटों में से 3 बेटियों वाले परिवार ने करवा लिया एक का अपहरण

बहादराबाद, राष्ट्रबाण। उत्तराखंड के बहादराबाद में सिडकुल क्षेत्र में हुए 6 साल के बच्चे के अपहरण में पुलिस ने बड़ा ही रोचक खुलासा किया है। वहीं पुलिस ने अपहरण के आरोप में एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल इस अपहरण की घटना में एक लाख रुपये में बच्चा खरीदने का सौदा तय हुआ था। जबकि अपहरणकर्ताओं को एडवांस मिली रकम भी पुलिस ने बरामद की है। पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इस मामले में रोचक बात यह है कि कि 3 बेटियां होने की वजह से एक ऐसे परिवार से बच्चे का अपहरण करवाया गया था जिसमें चार बेटे हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 9 सितंबर की शाम सिडकुल की शिवम बिहार कॉलोनी रोशनाबाद से संदिग्ध परिस्थितियों में 6 वर्ष का बच्चा गायब हो गया था। प्रकरण जब पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला अपहरण का निकला। पुलिस ने बच्चे के पिता सुभाष प्रजापति की शिकायत पर अपहरण का केस दर्ज किया था। पुलिस ने चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो एक युवक घर से कुछ दूरी पर स्थित ऑटो स्टैंड की तरफ बच्चे के पीछे-पीछे जाता दिखाई दे रहा था। कुछ दूरी पर जाकर बच्चे को अपहरण कर लिया। क्षेत्र में कई लोगों से पूछताछ करने पर संदिग्ध की पहचान शिवम विहार कॉलोनी रोशनाबाद निवासी रविंद्र के रूप में हुई। तलाश करने पर रविन्द्र के साथ एक व्यक्ति जनक के मौजूद मिलने पर पुलिस टीम ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो अपहरण के सारे राज खुल गए। दोनों आरोपी सिडकुल की फैक्ट्री में काम करते हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रविंद्र पुत्र ब्रहम सिंह निवासी बामनौली थाना दोघाट जनपद बागपत, जनक सिंह पुत्र राजबीर सिंह निवासी नगवा थाना बुडाना जनपद मुजफ्फरनगर और शगुन पत्नी संजीव निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश हाल ग्रीन सिटी निकट अशोक वाटिका को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया है।

चॉकलेट,बिस्किट खिलाकर बच्चों का जीता भरोसा…

- Advertisement -

पुलिस के मुताबिक जनक ने बच्चे को अपहरण करने से पहले उसे चॉकलेट और बिस्किट खिलाकर अपने भरोसे में ले लिया। उसके बाद 9 सितंबर में जनक ने बच्चे को चाउमीन खिलाने का लालच देकर अपने पीछे आने को कहा और मौका मिलते ही बच्चे का अपहरण करके मास्टरमाइंड रविंद्र के हवाले कर दिया। जहां से रविंद्र बच्चे को ई-रिक्शा में बैठाकर आरोपी महिला शगुन को बेचकर आ गया। यहा आरोपी रविंद्र ने तीस हजार रुपये भी महिला से लिये और शेष 4-5 दिन बाद देने का वादा किया।

- Advertisement -
error: Content is protected !!