छिंदवाड़ा, राष्ट्रबाण। चन्दनगांव के पास बुधवार को खेत से चोरी हुए ट्रैक्टर की शिकायत के मामले का आरोपी कोतवाली पुलिस ने 24 घँटे के भीतर हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि 31 जुलाई को थाना कोतवाली मे रामनाथ डाहके ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि टेक्टर ड्राईवर ने अपने खेत मे कृषि कार्य हेतु चन्द्रप्रभा लान के सामने चंदनगाव ले गया था जहा दिन मे करीब 02.00 बजे टेक्टर को खेत मे खडा कर दिया गया था कि इसी दौरान किसी अज्ञात चोर के द्वारा मेसी कंपनी का लाल रंग का ट्रेक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन क्र. MP28AC7799 था चोरी कर लिया गया था रिपोर्ट पर लगातार वाहन टेक्टर एवं आरोपी की तलाश की गई।
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति पोआमा रोड के आगे मिला है जो नीली सर्ट, सफेद पेंट पहना है। तत्काल कोतवाली पुलिस द्वारा एक टीम गठित कर दबिस दी गई । जहां व्यक्ति से पूछताछ किया गया। जिसने अपने नाम निरपाल धुर्वे पिता किशोरी धुर्वे उम्र 28 साल निवासी तिनसाई थाना उमरेठ जिला छिन्दवाडा का होना बताया संदेही को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई। जहां निरपाल ने बताया कि दिनांक 31 जुलाई को वह चन्द्रप्रभा लान के सामने से खेत से चोरी कर भाग गया था। जिसे अपने गांव तिनसाई पोआमा होते हुये ले जा रहा था जो रास्ते जंगल मे कुडांली गांव के पहले ट्रेक्टर मे डीजल खत्म हो जाने से ट्रेक्टर को रोड से अंदर जंगल मे झाडियो के बीच छुपाके रख दिया था। पैदल डीजल लेने पोआमा तरफ आया था। आरोपी के कब्जे से चोरी गया ट्रेक्टर मेसी कंपनी का लाल रंग का ट्रेक्टर जिसका क्र. MP28AC7799 जप्त किया गया है।