Gwalior News: कुटुंब न्यायालय में जब पत्नी को गुजारा भत्ता देने के लिए पति ने दिए 29 हजार के सिक्के

Rashtrabaan
Highlights
  • गिरफ्तारी के बाद पति ने 2 बैग भरकर दिए सिक्के, कई घण्टो तक गिनती रही पुलिस

ग्वालियर, राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश में एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां कुटुंब न्यायालय में अपनी पत्नी को गुजारा भत्ता ने देने पर पति को गिरफ्तार किया गया। लेकिन जब गुजारा भत्ता देने का समय आया तो पति ने 2 बैग भरकर 30 हजार के सिक्के पुलिस के हवाले कर दिए। अब ऐसे में पुलिस द्वारा सिक्कों को गिनते हुए वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।दरअसल घटना ग्वालियर की है जहां कोर्ट के आदेश के अनुसार भत्ते के रूप में दी जाने वाली रकम को पति ने नहीं भेजी। पत्नी ने न्यायालय में जब इसकी शिकायत की तो कुटुंब न्यायालय से पति के खिलाफ वारंट निकाला गया। वारंट की तामील कराने के लिए पुलिस ने पति बलदेव अग्रवाल को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने में बंद कर दिया। पुलिस ने उसके सामने शर्त रखी कि वह यदि महिला को मिलने वाले भत्ते के 30 हजार रुपए जमा करा देता है तो उसे छोड़ा जा सकता है। लेकिन मिठाई कारोबारी बलदेव अग्रवाल ने कहा कि वह इस समय पैसे उपलब्ध कराने में असमर्थ है यदि उसे एक दिन का समय मिल जाए तो वह पैसे का इंतजाम कर लेगा। लेकिन पुलिस ने जब उससे स्पष्ट रूप से तत्काल पैसे जमा कराने की बात कही तो उसने अपने घर पर फोन कर सिक्कों से भरे दो बैग मंगा लिए। इन दोनों बैग को मिलाकर 29 हजार 600 रुपये कि सिक्के थे। बाकी चार सौ रुपये बलदेव अग्रवाल ने नगद जमा करा दिए लेकिन पुलिसकर्मी दो बैग में भरे चिल्लर को गिनते-गिनते परेशान हो गये। आपको बता दें कि पति पत्नी के बीच लंबे अरसे से कुटुंब न्यायालय में विवाद चल रहा है। न्यायालय के आदेश पर पति को हर महीने गुजारा भत्ते के लिए अपनी पत्नी को 5 हजार रुपए की राशि देना होती है लेकिन पिछले 6 महीने से बलदेव अग्रवाल ने अपनी पत्नी को यह राशि नहीं दी थी। तब उसने न्यायालय में कोर्ट के आदेश की अवहेलना का मामला लगाया था। जिस पर कोर्ट ने पति बलदेव अग्रवाल के खिलाफ वारंट जारी किया था।

error: Content is protected !!