लखनऊ,राष्ट्रबाण। उत्तरप्रदेश सहित अन्य जिलों में ज्वेलरी व्यपारियों के ठिकानों पे आज आयकर विभाग की छापेमार कार्यवाही जारी है। लखनऊ-कानपुर समेत आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह 6 बजे से छापेमार कार्यवाही शुरू की है। जबकि यह कार्यवाही 48 से 72 घँटे तक जारी रहेगी। हालांकि छापेमारी की वजह और आयकर की टीम को क्या मिला? इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
- Advertisement -
कहाँ कहाँ हुई आयकर की छापेमारी
आज सुबह 6 बजे आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। जिसमे टीम ने राधा मोहन पुरुषोत्तम दास ज्वेलर्स समेत कई बड़े कारोबारियों के यहां रेड मारी।
दो हजार के नोट से बड़ी सोने की खरीदारी
- Advertisement -
दरअसल 2 हजार के नोट लेकर यह ज्वेलरी व्यापारी सबसे ज्यादा सोना बेच रहे हैं। उसमें भी बुलियन कारोबारियों के यहां इसकी खपत सबसे ज्यादा हुई है। ऐसे में यह छापा पड़ा है। सूत्रों का कहना है कि करीब 15 से 20 फीसदी अधिक अमाउंट लेकर गोल्ड कारोबारियों ने सोना बेचा है। इसकी जानकारी विभाग को पड़ी है। इसके बाद ही छापा तेज हुआ है।