Maharashtra : हलबिटोला मार्ग दे सकता है दुर्घटनाओं को अंजाम

Rashtrabaan
Highlights
  • बरसों से कर रहे जनप्रतिनिधि दुर्लक्ष

सालेकसा, राष्ट्रबाण. गोंदिया जिले अंतर्गत आने वाले आदिवासी बहुल तहसील सालेकसा आज भी अपने विकास कार्यों से कोसों दूर है जहां विकास कार्य को लेकर विविध चर्चाएं होती है तो वही तहसील के अनेक गांव ग्रामीण क्षेत्र विकास कार्य के लिए तरस रहे हैं बात करें स्थानिक सालेकसा की तो यह नगर पंचायत क्षेत्र है और इस नगर पंचायत क्षेत्र में आज भी अनेक सुविधाओं का अभाव नजर आ रहा है नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हलबीटोला में जहां रेलवे स्टेशन, तीर्थ स्थल, पर्यटन स्थल के लिये जिले में नाम प्रसिद्ध है l इस गांव की सड़क गड्ढों में गढ़ों में तब्दील हो गई है , अनेक बरसों से इस सड़क की और किसी भी जनप्रतिनिधि की नजर नहीं है l देवरी जोड़ने वाला मुख्य मार्ग, छत्तीसगढ़ को भी इसी मार्ग का उपयोग होता है l इस गांव की रोड इतनी जर्जर हो गई है कि रोड की गिट्टी घरों तक प्रहार करती है रोड किनारे घर वाले कहीं दुर्घटनाओं का शिकार ना हो जाए यह स्थिति इस सड़क की हो चुकी है l इस मार्ग से अनेक गांव क्षेत्रीय जनता का मुख्यालय को जोड़ने के लिए इस मार्ग का मुख्य रुप से उपयोग होता है l समय रहते इस और शासन प्रशासन ध्यान नहीं दिया तो स्थानिक नागरिक को द्वारा उचित कदम उठाये जाने की बात कही जा रही है l

- Advertisement -

यह मार्ग मुख्यालय को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है l 25 साल पहले इस मार्ग का निर्माण हुआ था, उस समय से अभी तक कभी भी सड़क की मरम्मत नहीं की गई l इस सड़क की काफी दुरावस्था हो चुकी है शासन, प्रशासन ने इस और नजर अंदाज किया तो स्थानक नागरिकों द्वारा उचित कदम उठाया जायेगा l
शासन प्रशासन को इन विषयों के बारे में अवगत कराई जाने के बाद भी प्रशासन घोर निद्रा में है इस और गंभीरता से ध्यान केंद्रित करके कार्य को जल्द से जल्द किया जाए.

- Advertisement -
बृजभूषण बैस, समाजिक कार्यकर्ता

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!