बुलढाणा,राष्ट्रबाण। शुक्रवार को महाराष्ट्र में बड़ा हादसा सामने आया जहां बस में आग लगने से 26 लोगों ने अपनी जान गवा दी। हादसा इतना विभत्स था की अपनी जान गवा बैठे लोगों की पहचान कर पाना भी मुश्किल हो रहा है। दरअसल घटना शुक्रवार रात 1:30 बजे की है महाराष्ट्र के बुलढाणा नागपुर से पुणे जा रही इसी दौरान बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर बस खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई, जिससे उसमें आग लग गई। बस में 34 लोग सवार थे, जिसमें 26 की जलने से मौके पर मौत हो गई। इनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं। जबकि
इस हादसे में 8 लोगों ने बस की खिड़की का शीशा तोड़कर जान बचाई। हादसे में बस का ड्राइवर बच गया है। उसने बताया कि टायर फटने के बाद हादसा हुआ और बस में आग लग गई। बाद में बस के डीजल टैंक ने आग पकड़ ली, जिससे आग फैल गई। बस में करीब 33 यात्री सफर कर रहे थे। ज्यादातर की मौत जलने से हुई। वहीं हादसे के बाद पुलिस ने बस ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने शवों को बस से बाहर निकाला। इनकी पहचान मुश्किल हो गई है। सभी मृतकों की पहचान डीएनए टेस्ट करवाकर की जाएगी। वही इस हादसे में बस पूरी तरह से जल चुकी है प्रशासन ने मौके पर पहुँच कर क्रेन की मदद से बस को सड़क से अलग किया है। घटना के बाद मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो लोगों का कहना है कि पलटने से बस का डीजल टैंक फट गया। इससे डीजल सड़क पर फैल गया। इससे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। बस गेट की तरफ जमीन पर गिरी, जिससे कोई बाहर नहीं निकल सका।
कलेक्टर ने कहा,शवों का DNA कराकर परिजनों को सौंपेंगे..
बुलढाणा के जिला कलेक्टर डॉ. एचपी तुम्मोड बस दुर्घटना में घायल लोगों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा- हादसे में 25 लोगों की मौत हुई है। शवों की पहचान की जा रही है। डीएनए से पहचान के बाद हम शव परिजनों को सौंप देंगे।
प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने दुख जताया…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर दुख जताया है। PM ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।
Maharashtra News: बस में लगी आग 26 यात्री जिंदा जलकर खाक,8 लोग घायल
Highlights
- अनियंत्रित बस खंबे से टकराकर पलटी और लगी भीषण आग
Leave a comment
Leave a comment