Maharashtra News: अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस वेन को मारी टक्कर, एक पुलिस कर्मी सहित 2 की मौत

Rashtrabaan

    यवतमाल,राष्ट्रबाण। यवतमाल से एक बड़ी दुर्घटना की जानकारी सामने आ रही है। यहां एक अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस वेन को टक्कर मार दी है। इस हादसे में एक पुलिस कर्मी की मौके पर मौत हो गई तो वहीं ट्रक चालक ने भी मौके पर दम तोड़ डित दिया है। पुलिस के मुताबिक मामले को जांच में लिया गया है। हादसे में 2 पुलिस कर्मी भी घायल होना बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना नागपुर-तुलजापुर राजमार्ग पर शनिवार देर रात की है। अधिकारियों ने कहा कि हाईवे पर पुलिसकर्मी ट्रक की जांच कर रहे थे तभी एक अन्य ट्रक ने पुलिस वैन में पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में राजमार्ग पुलिस के एक कर्मी और वहां खड़े ट्रक के चालक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

    error: Content is protected !!