महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता खत्म, केश फ़ॉर क्वेरी मामले में वोटिंग के बाद आया फैसला

Rashtrabaan

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। टीएमसी की सासंद महुआ मोइत्रा को केश-फ़ॉर क्वेरी मामले में आखिरकार लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है। दरअसल कैश-फॉर-क्वेरी मामले में वह लंबे समय से घिरीं थीं। एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट के बाद उनके निष्कासन का प्रस्ताव पेश हुआ। इसके बाद वोटिंग हुई। हालांकि महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने के लिए सदन में वोटिंग शुरू होते ही विपक्ष ने बॉयकॉट कर दिया। वोटिंग के बाद लोकसभा स्पीकर ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ निष्कासन प्रस्ताव पास कर दिया। लोकसभा से निष्कासन के बाद महुआ ने कहा कि लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने मुझे झुकाने के लिए बनाई गई अपनी रिपोर्ट में हर नियम तोड़ दिया। इससे पहले भी चर्चा के दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने महुआ मोइत्रा को सदन में बोलने की इजाजत नहीं दी थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें पैनल मीटिंग में बोलने का मौका मिला था।

- Advertisement -
error: Content is protected !!