एर्नाकुलम, राष्ट्रबाण। केरल में रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बम्ब ब्लास्ट होने से कई लोग घायल हो गए। दरअसल एर्नाकुलम के कन्वेंशन सेंटर में तीन धमाके हुए। घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 36 लोगों के घायल होने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कलामासेरी में स्थित इस कन्वेंशन सेंटर में सुबह साढ़े 9 बजे के करीब 2 हजार लोग प्रार्थना कर रहे थे, उसी दौरान 5 मिनट के अंदर लगातार तीन धमाके हुए। जेहोवाज विटनेसेस संस्थान के स्थानीय प्रवक्ता टीए श्रीकुमार ने कहा कि कन्वेंशन हॉल में 9:45 बजे प्रेयर खत्म होने के बाद पहला धमाका हॉल के बीचों-बीच हुआ। कुछ सेकेंड बाद हॉल के दोनों तरफ दो और धमाके हुए। एर्नाकुलम में जहां ब्लास्ट हुआ है, उसके आसपास बड़ी संख्या में यहूदी समुदाय के लोग रहते हैं।
हादसे के बाद धरने पर बैठे रहे केरल के सीएम
जिस समय केरल में धमाके हुए, उस वक्त राज्य के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन दिल्ली में धरना दे रहे थे। यह धरना कम्युनिस्ट पार्टी ने गाजा पर इजराइल के हमले के विरोध में आयोजित किया है। धमाकों के बाद भी विजयन धरने में ही मौजूद रहे। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि धमाके के बाद के हालात को लेकर उन्होंने राज्य के DGP से बात की है।