नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। दिल्ली में एक पेंट फैक्ट्री में भीषण आग लगने से अब तक 11 लोगों के जिंदा जलने की खबर है। दरअसल यह घटना दिल्ली के नरेला के पास अलीपुर की बताई जा रही है। वहीं इस हादसे में 4 अन्य लोग घायल बताए जा रह हैं। गुरुवार शाम हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक आग लग गई और मजदूर फैक्ट्री में ही फंसे रह गए। लोगों का आरोप है कि आग लगते ही दमकल विभाग को सूचना दी गई लेकिन वह काफी देर से पहुंचेे। इस मामले में को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जांच के आदेश देने की बात कही है। मामला बढ़ने के बाद अब दमकल अधिकारियों ने मामले पर सफाई दी है।
जाम की वजह से देरी से पहुँचा दमकल…
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बतााया कि इलाके के आसपास काफी जाम था जिसकी वजह से टीम मौके पर समय पर नहींं पहुंच पाई। रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने बतााया कि किसानों के विरोध प्रदर्शन के लिए लगाए गए बैरिकेड्स के कारण ट्रैफिक जाम लग गया था और इसी वजह से दमकल गाड़ियों को पहुंचने में देरी हुई।