मोदी सरकार ने दी बड़ी सौगात, उज्ज्वल योजना में अब मिलेगी 300 रुपये सब्सिडी, केबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला

Rashtrabaan

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। विधानसभा चुनाव से पूर्व मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल मोदी सरकार ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि सरकार नेउज्जवला योजना वाले सिलेंडर की सब्सिडी बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकार ने सब्सिडी को 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया है।

- Advertisement -

चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा फैसला
उज्जवला योजना में 9.58 करोड़ परिवारों को मोदी सरकार ने गैस सिलेंडर दिए हैं। गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर मिलने से धुएं से निजात मिली है, लेकिन सब्सिडी ना मिलने के कारण 1.18 करोड़ परिवारों ने कोई सिलेंडर नहीं खरीदा था। विपक्ष लगातार इसका मुद्दा बनाकर मोदी सरकार पर हमलावर था। 2023 में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम को मिलाकर 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। उज्जवला योजना में सरकार ने पहले 200 रुपये तक सब्सिडी कर दी थी। अब 100 रुपये और बढ़ाकर 300 रुपये तक कर दी है। मोदी सरकार के इस फैसले को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!