MP News : उपसरपंच ने कलेक्टर से कि भूमाफिया की शिकायत

Rashtrabaan

शहडोल, राष्ट्रबाण। जिले में भूमाफियाओं के हौंसले बुलंद है। उनके द्वारा कायदा कानून को पैरो तले रौंदा जा रहा है और जिम्मेदार सभी खबरों से अनजान बने बैठे है। ऐसे में शहडोल के लिए एक कहाबत चरितार्थ होती है जब रोम जल रहा था नीरो बंशी बजा रहा था ठीक इसी तरह शहडोल में भूमाफिया अपनी मनमानी कर रहे और जिले जिम्मेदार चैन नींद सोये हुए है।

- Advertisement -

मामला जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत चापा का है जहाँ ग्राम कूदरी मे कमला बाबू कॉलोनी टाकी नाला के समीप हो रहे प्लॉटिंग कि शिकायत ग्राम पंचायत चापा के उपसरपंच आरवेन्द्र सिंह ने कलेक्टर से कि है। शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से बताया है कि ग्राम पंचायत चापा के ग्राम कूदरी मे कमला बाबू कॉलोनी के बगल मे टाकी नदी है, नदी से सटी हुयी भूमि खसरा न.-18 पर प्लॉटिंग करने के उद्देश्य से भू-माफिया अभिषेक सोनी के द्वारा भूस्वामी से साठ गाठ करके नदी कि मेड़ काटकर मिट्टी निकाल कर निजी आराजी मे समतालिकरण कराया गया है एवं नदी कि मेड़ काट जाने से नदी का प्रकतिक स्वरुप बदल गया है। निजी स्वार्थ को पूरा करने हेतु नदी से छेड़छाड़ किया गया है और भारी मात्र मे मेड़ कि मिट्टी निकली गई है एवं पेड़ भी कटे गए है।
अब देखना बड़ा दिलचश्प होगा की उपसरपंच की शिकायत पर जिला कलेकटर क्या एक्शन लेते है और भूमाफिया पर कब और किस तरह की कार्यवाही होती है यह भविष्य की गर्त पर छुपा है।

error: Content is protected !!