नरेंद्र मोदी ने दिया उनके जन्मदिन पर तोहफा..लॉन्च की विश्वकर्मा योजना, कम ब्याज पर मिलेगा 3 लाख का लोन

Rashtrabaan

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जन्मदिन पर देशवासियों को तीन बड़ी सौगातें दी हैं। प्रधानमंत्री ने द्वारका सेक्टर-21 से ‘यशोभूमि’ द्वारका सेक्टर 25 तक विस्तारित एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन का लोकार्पण करने के बाद द्वारका सेक्टर-25 में बने ‘यशोभूमि’ इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर के पहले चरण का भी उद्घाटन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने विश्वकर्मा समाज के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ लॉन्च की। केंद्र सरकार इस योजना पर 13000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ के तहत सरकार कम ब्याज दर बिना किसी (बैंक) गारंटी के 3 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान करेगी। सरकार ने फैसला किया है कि 1 लाख रुपये शुरुआत में ऋण दिया जाएगा और जब इसे चुकाया जाएगा, तो सरकार विश्वकर्मा भागीदारों को अतिरिक्त 2 लाख रुपये का ऋण प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का नया भारत कॉन्फ्रेंस टूरिज्म के लिए खुद को तैयार कर रहा है…एडवेंचर, मेडिकल, स्पिरिचुअल और हेरिटेज टूरिज्म वहीं होता है, जहां जरूरी माहौल होता है। इसी तरह कॉन्फ्रेंस टूरिज्म भी वहां होगा जहां इवेंट और मीटिंग की सुविधाएं होंगी। भारत मंडपम और यशोभूमि दिल्ली को सम्मेलन पर्यटन का सबसे बड़ा केंद्र बनाएंगे। नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया में हर साल 32,000 से ज्यादा बड़ी प्रदर्शनियां और एक्सपो होते हैं। 2-5 करोड़ की आबादी वाले देश भी इसकी व्यवस्था करते हैं, हमारी आबादी 140 करोड़ है… कॉन्फ्रेंस टूरिज्म के लिए आने वाले लोग सामान्य पर्यटकों से ज्यादा पैसा खर्च करते हैं… इस उद्योग में भारत की भागीदारी सिर्फ 1% है।

विश्वकर्मा योजना लॉन्च करने के बाद पीएम मोदी ने कहा..

- Advertisement -

‘दुनिया में कॉन्फ्रेंस टूरिज्म बढ़ रहा है, जिसमें भारत के लिए असीमित संभावनाएं हैं। कॉन्फ्रेंस टूरिज्म इंडस्ट्री दुनिया में 25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की है। बदलते हुए समय के साथ विकास के, रोजगार के नए-नए सेक्टर्स भी बनते हैं। आज से 50-60 साल पहले इतनी बड़ी IT इंडस्ट्री के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था। आज से 30-35 साल पहले सोशल मीडिया भी कल्पना भर ही था। आज दुनिया में एक और बड़ा सेक्टर बन रहा है, जिसमें भारत के लिए असीम संभावनाएं हैं

- Advertisement -
error: Content is protected !!