Narmdapuram News: जब पुलिस वाले ने सांप के मुंह मे दिया सीपीआर, हो गया जिंदा

Rashtrabaan

नर्मदापुरम, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में एक पुलिस कर्मी का कारनामा जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल उक्त वीडियो में पुलिस कर्मी द्वारा मर चुके सांप को सीपीआर देकर जिंदा कर दिया गया। लोग पुलिसवाले के इस काम की खूब प्रशंसा भी कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सांप ने कीटनाशक मिला पानी पी लिया था, जिस वजह से उसके शरीर में हरकत बंद हो गई थी। उसे जिंदा रखने के लिए पुलिस वाले ने अपने मुंह से सांस देकर होश में ले आया। हालांकि, विशेषज्ञों का कुछ और मानना है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले का बताया जा रहा है। बताया गया कि सांप एक आवासीय कॉलोनी के पाइपलाइन में घुस गया था। लोगों ने सांप को पाइप से बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। इसके बाद लोगों ने पाइप में कीटनाशक से मिला पानी डाल दिया। कीटनाशक मिला हुआ पानी डालने के बाद सांप बाहर आ गया। बाहर आने के बाद लोगों नहीं समझ आया कि सांप के साथ क्या किया जाए तो पुलिस को फोन कर दिया गया। पुलिसवालों के साथ कॉन्स्टेबल अतुल शर्मा भी आए। अतुल शर्मा ने सांप का बकायदा परीक्षण किया और उसको धुलकर अपने मुंह से सांप के मुंह में सांस देने लगा। मुंह से सांप को सांस देने के कुछ देर बाद बेहोश सांप के शरीर में हरकत दिखने लगी। सांप की शरीर में हरकत देख वहां मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मी का उत्साह बढ़ाने के लिए तालियां भी बजाईं। इस दौरान लोगों ने बताया कि सांप के शरीर पर कीटनाशक लगा हुआ है, उसको पानी से धुलकर ही मुंह से सांस दें। सांस की शरीर में हरकत आने के बाद वहां मौजूद लोग और कॉन्स्टेबल अतुल शर्मा प्रसन्न हो गए। कॉन्स्टेबल अतुल शर्मा ने दावा किया है कि उन्होंने पिछले 15 वर्षों में 500 से अधिक सांपों को बचाया है। यह पूछे जाने पर कि उसने ऐसा करना कहां से सीखा, पुलिसकर्मी ने कहा कि वह डिस्कवरी चैनल को करीब से देखता है। हालांकि, इस मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि सांप को मुंह से सीपीआर देकर नहीं बचाया जा सकता है।

error: Content is protected !!