शिकंजे में आतंकी तहव्वुर राणा, एनआईए ले गई हेडक्वार्टर

मुंबई आतंकी हमले के मास्टमाइंड तहव्वुर राणा को भारत में पहुंचते ही एयरपोर्ट से एनआईए के हेडक्वार्टर ले जाया गया। उसके पहले उसका मेडिकल कराया गया।

Rashtrabaan Digital
NIA tightens its grip on terrorist Tahawwur Rana as soon as he reaches India

जल्द ही अदालत में होगी पेशी
नई दिल्ली. राष्ट्रबाण।
मुंबई आतंकी हमले के मास्टमाइंड तहव्वुर राणा को भारत में पहुंचते ही एयरपोर्ट से एनआईए के हेडक्वार्टर ले जाया गया। उसके पहले उसका मेडिकल कराया गया। जांच एजेंसियों की टीम द्वारा यहां पूछताछ की जाएगी। एयरपोर्ट में एक पूरा कॉन्वॉय अंदर गया, जिसमें चार इनोवा, दो सफाई, जैमर और बम निरोधक दस्ता भी शामिल था।

- Advertisement -

आने के पहले ही कड़ी सुरक्षा

अमेरिका से विमान ने भारतीय समयानुसार बुधवार शाम करीब 7.10 बजे उड़ान भरी थी। तहव्वुर राणा के भारत पहुंचने से पहले पालम एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बैठक की थी।

- Advertisement -

सिक्योरिटी वार्ड में रखा जाएगा

सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि 64 साल का तहव्वुर राणा दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि आतंकवादी को रखने के लिए जेल में सभी आवश्यक तैयारियां पहले ही कर ली गई हैं। तहव्वुर राणा साल 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक डेविड कोलमेन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है। राणा को लेकर एक विशेष चार्टर्ड विमान बुधवार (9 अप्रैल) को अमेरिका से भारत के लिए रवाना हुआ था। 2008 के आतंकी हमले में 166 लोग मारे गए थे।

जल्द ही अदालत में पेशी

तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने में लंबी कानूनी लड़ाई के बाद प्रत्यर्पित किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि राणा को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में लिया जाएगा, जो रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के साथ मिलकर उसके प्रत्यर्पण का कोर्डिनेशन कर रही है। संभावना है कि उसे जल्द ही दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा।

- Advertisement -

भाजपा ने कहा-मुंहतोड़ जवाब देंगे

26/11 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा यह सभी सुरक्षा, आतंकवाद निरोधक, अभियोजन, खुफिया एजेंसियों के लिए एक बड़ी जीत है कि 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता को भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है। यह सिर्फ एक प्रत्यर्पण नहीं है; यह नए भारत का संकल्प है कि हम आतंकी हमलों पर चुप नहीं रहेंगे बल्कि मुंहतोड़ जवाब देंगे।

- Advertisement -
error: Content is protected !!