अब छिंदवाड़ा कोतवाली क्षेत्र में पहुंचे नालकट पांडव : अमरवाड़ा के बाद किया सोनपुर में जमी तास की महफ़िल, क्या छिंदवाड़ा पुलिस ने दी हरी झंडी?

Rashtrabaan
कोतवाली से महज पांच किलोमीटर की दूरी में खेला जा रहा लाखों का जुआ।

छिंदवाड़ा, राष्ट्रबाण। अमरवाड़ा थाना अंतर्गत लाखो की फड़ ज़माने वाली नालकट पांडवो की गैंग ने अब अपना स्थान बदल दिया है। नालकट गैंग अब छिंदवाड़ा कोतवाली अंतर्गत आने वाले क्षेत्र को अपना ठिकाना बनाया है। मजे की बात यह है की यह फड़ थाना कोतवाली से महज पांच किलो मीटर की दूरी में संचालित हो रही है।

- Advertisement -

सूत्रों की माने तो अमरवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम पौनारी में जंगल में पंडाल लगा कर जुआ फड़ ज़माने वाली नालकट पंडाव गैंग (राजा, राहुल, नेमी, परजीत, अंबर) ने अपने खेल का स्थान बदल दिया है। पौनारी के बाद अब इस गिरोह ने छिंदवाड़ा थाना अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में अपना ढेरा डाला है। छिंदवाड़ा के सोनपुर ब्रिज के बाजू से नाले से कुछ दूरी पर एक भैंस के तबले में जुआ गैंग फड़ जमा रही है।

- Advertisement -

हालांकि इस संबंध इस फड़ की कोतवाली पुलिस को जानकारी है या नहीं यह स्पष्ट नहीं है। इस संबंध में जब राष्ट्रबाण ने छिंदवाड़ा कोतवाली थाना प्रभारी उमेश कुमार गोल्हानी से दूरभाष पर संपर्क करना चाहा तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। अब देखना होगा की लाखो की जुआ फड़ तक कोतवाली पुलिस के हाथ कब और कैसे पहुंचते है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!