ससंद में घुसपैठ मामले में विपक्ष का हंगामा, अमित शाह से की इस्तीफे की मांग

Rashtrabaan

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। ससंद में हुई चूक के बाद अब विपक्ष हमलावर दिखाई दे रहा है। दरअसल सुरक्षा में चूक होने के बाद शुक्रवार को भी विपक्ष द्वारा ससंद में हंगामा किया गया। ऐसे में लोकसभा की कार्यवाही महज 2 मिनट में स्थगित हो गई। स्पीकर ओम बिड़ला जैसे ही कुर्सी पर बैठे, हंगामा शुरू हो गया। विपक्ष के सांसद वेल तक पहुंच गए। विपक्ष ने गृह मंत्री अमित शाह के सदन में बयान और इस्तीफे की मांग की। हंगामे के चलते लोकसभा 11.02 बजे और राज्यसभा 11.09 मिनट पर 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई। उधर, सदन के बाहर गांधी प्रतिमा के सामने शुक्रवार को विपक्ष के 14 निलंबित सांसदों (13 लोकसभा और 1 राज्यसभा) ने प्रदर्शन किया। इनका कहना था कि दोनों सदनों में विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। सोनिया गांधी ने इन सांसदों से मुलाकात की। इस बीच JDU सांसद ललन सिंह ने 14 दिसंबर को कहा था- अगर संसद में घुसने वाले अगर मुसलमान होते तो ये लोग (BJP) देश-दुनिया में तूफान मचा दिए होते। उसी के नाम ये लोग देश में उन्माद मचा दिए होते। अगर कांग्रेस के सांसद की अनुशंसा पर आए विजिटर्स ने ऐसा किया तो देखते कि इनका रवैया क्या होता।

error: Content is protected !!