पवन खेड़ा पर दो वोटर कार्ड का आरोप, बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा

Rahul Maurya

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों के बाद अब बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को निशाने पर लिया है। बीजेपी का दावा है कि पवन खेड़ा के पास दो सक्रिय वोटर कार्ड हैं, जो चुनावी नियमों का उल्लंघन है। बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने वोटर लिस्ट की तस्वीरें शेयर कर इस मामले में चुनाव आयोग से जांच की मांग की है। दूसरी तरफ, कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि खेड़ा ने पुराना वोटर कार्ड सरेंडर करने की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी थी और जल्द ही जवाब देंगे।

अमित मालवीय का आरोप

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पवन खेड़ा के दो वोटर कार्ड की जानकारी साझा की। उन्होंने दावा किया कि खेड़ा के पास नई दिल्ली और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्रों में दो सक्रिय EPIC नंबर (वोटर ID) हैं। मालवीय ने कहा कि खेड़ा, जो कांग्रेस के ‘वोट चोरी’ कैंपेन के अगुवा हैं, खुद इस तरह की गलती में फँसे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या खेड़ा ने एक से ज्यादा बार वोट डाला, जो कि गैर-कानूनी है। मालवीय ने चुनाव आयोग से इसकी गहन जाँच करने को कहा है।

‘कांग्रेस की पुरानी आदत’

मालवीय ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जैसे सोनिया गांधी ने 1980 में भारतीय नागरिकता मिलने से पहले वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाया था, वैसे ही पवन खेड़ा का दो वोटर कार्ड रखना कांग्रेस की ‘वोट चोरी’ की पुरानी आदत को दर्शाता है। मालवीय का आरोप है कि कांग्रेस लंबे समय से इलेक्शन सिस्टम को कमजोर करती रही है और अब डर रही है कि चुनाव आयोग की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया उनकी गड़बड़ियों को उजागर कर देगी।

राहुल गांधी के दावों से शुरू हुआ विवाद

ये पूरा विवाद राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों से शुरू हुआ। राहुल ने हाल ही में दावा किया था कि बिहार में SIR प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची में गड़बड़ी हो रही है और लाखों लोगों के नाम गलत तरीके से हटाए जा रहे हैं। उन्होंने इसे ‘चुनावी धांधली’ का हिस्सा बताया। बीजेपी ने इसे खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस खुद वोटर लिस्ट में हेरफेर करती रही है और अब अपनी गलतियों को छिपाने के लिए शोर मचा रही है।

कांग्रेस का जवाब

कांग्रेस सूत्रों ने पवन खेड़ा के दो वोटर कार्ड के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि ये तकनीकी गलती हो सकती है। उन्होंने दावा किया कि खेड़ा ने पुराना वोटर कार्ड सरेंडर करने के लिए पहले ही आवेदन दे दिया था। पार्टी जल्द ही इस मुद्दे पर आधिकारिक जवाब देगी। कांग्रेस का ये भी कहना है कि बीजेपी इस मुद्दे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है ताकि राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के दावों से ध्यान हटाया जा सके।

Read also: पीएम मोदी करेंगे सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन का उद्घाटन, AI और रिसर्च पर होगी चर्चा

error: Content is protected !!