वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने की मारपीट, भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने लॉकअप में दिया धरना

Rashtrabaan

जबलपुर, राष्ट्रबाण। जबलपुर में बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान एक पुलिस कर्मी पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता से मारपीट करने का आरोप लगा है। जिसके बाद भाजपा के समस्त कार्यकताओं ने पुलिस थाने के लॉकअप में धरना दे दिया। ज्ञात हो कि राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के जबलपुर आने के ठीक कुछ ही घंटे पहले ही यह हंगामा सामने आया है। जिससे विवाद अगके बढ़ने की संभावना है। मामला मंगलवार रात का है जहां वाहन चेकिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पर मारपीट करने का आरोप लगा। भाजयुमो के कार्यकर्ताओं के हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उचित जांच का आश्वासन दिया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि अगर दोषियों पर कार्रवाही नही होती है, पुलिस के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। मंगलवार की रात को सिविल लाइन थाने के सामने पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। आरोप है कि थाने में पदस्थ एक ASI ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता के साथ न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि उसके साथ मारपीट भी की। घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सिविल लाइन थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस दौरान कार्यकर्ता सीधी लॉकअप पहुंचे और अंदर जाकर बैठ गए। और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। हंगामा की सूचना मिलते ही सीएसपी पंकज मिश्रा अभी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने उचित जांचकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया।

error: Content is protected !!