ट्रंप-पुतिन मुलाकात की तैयारी, यूक्रेन को दरकिनार होने का डर

Rahul Maurya
Photo: ANI

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात की योजना का ऐलान किया है, भले ही पुतिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से न मिलें। यह बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिका ने रूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों की चेतावनी दी है। ट्रंप ने साफ कहा कि पुतिन से बातचीत जरूरी है और इसके लिए जेलेंस्की से उनकी मुलाकात कोई शर्त नहीं है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि ट्रंप और पुतिन की संभावित बैठक की तैयारियां चल रही हैं, लेकिन यूक्रेन को इस प्रक्रिया से अलग नहीं किया जा सकता। पहले यह कहा गया था कि अगर पुतिन जेलेंस्की से नहीं मिलते, तो शिखर वार्ता नहीं होगी, लेकिन अब इस रुख में नरमी दिखाई दे रही है। ट्रंप ने जोर देकर कहा कि वह लंबे इंतज़ार के पक्ष में नहीं हैं और जल्द समाधान चाहते हैं।

यूक्रेन की चिंता और यूरोप की भूमिका
यूक्रेन को डर है कि अगर अमेरिका और रूस के बीच सीधी बातचीत होती है, तो उसका पक्ष कमज़ोर पड़ सकता है। जेलेंस्की ने कई यूरोपीय नेताओं से बात की और यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि यूक्रेन को नज़रअंदाज़ न किया जाए। पुतिन ने कहा कि वह जेलेंस्की से मिलने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए कुछ खास शर्तें पूरी होनी चाहिए।

हालाँकि, पुतिन की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं, खासकर तब जब रूस ने हाल ही में ड्निप्रो क्षेत्र में हमला किया, जिसमें चार लोग मारे गए और आठ घायल हुए। जेलेंस्की ने कहा कि रूस की ऐसी हरकतें शांति की उम्मीदों को तोड़ती हैं। उन्होंने यूरोप से इस युद्ध के समाधान में सक्रिय भूमिका निभाने की मांग की है।

यूक्रेनी जनता चाहती है शांति
हाल ही में हुए एक गैलप सर्वे से पता चला है कि यूक्रेन के करीब 70 फीसदी लोग अब युद्ध के बजाय शांति समझौते की ओर बढ़ना चाहते हैं। यह 2022 के मुकाबले बड़ा बदलाव है, जब 75 फीसदी लोग युद्ध जारी रखने के पक्ष में थे। अब केवल 25 फीसदी लोग ही युद्ध को आगे बढ़ाने की बात कह रहे हैं। कीव में ट्रंप-पुतिन मुलाकात को लेकर लोगों की राय बँटी हुई है। कुछ का मानना है कि बातचीत से शांति की राह खुलेगी, जबकि कुछ को लगता है कि रूस का रवैया अभी भी गंभीर नहीं है।

Read Also: डोभाल-पुतिन मुलाकात: भारत-रूस संबंध और मजबूत होंगे, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

error: Content is protected !!