नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। मोदी सरकार जल्द ही एक बड़ा फैसला ले सकती है। मोदी सरकार का ये बड़ा फैसला वक्फ बोर्डों (Waqf Board) पर नकेल कसने का होगा। मोदी कैबिनेट ने बीते शुक्रवार की बैठक में वक्फ बोर्ड को मिले अधिकारों और उनमें 40 से ज्यादा संशोधनों पर चर्चा की है। खबरों की मानें तो मोदी सरकार अब वक्फ बोर्डों के उस अधिकार पर लगाम कसना चाहती है, जिसके तहत वे किसी भी संपत्ति को अपना घोषित कर देते हैं।
मोदी सरकार वक्फ एक्ट में बड़े संशोधन करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट ने वक्फ एक्ट में 40 संशोधनों को मंजूरी दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, NDA सरकार वक्फ बोर्ड (Waqf Board) की किसी भी संपत्ति को वक्फ संपत्ति बनाने की शक्तियों पर अंकुश लगाना चाहती है। 40 प्रस्तावित संशोधनों के अनुसार वक्फ बोर्डों द्वारा संपत्तियों पर किए गए दावों का अनिवार्य रूप से सत्यापन किया जाएगा। वक्फ बोर्ड (Waqf Board) की विवादित संपत्तियों के लिए भी अनिवार्य सत्यापन का प्रस्ताव दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि सरकार वक्फ एक्ट में संशोधन के लिए एक बिल अगले सप्ताह संसद में पेश कर सकती है।