छात्रों से रैगिंग..देर रात कमरे में बुलाया शराब पिलाई ओर फिर छात्रों के उतरवाए कपड़े, 10 छात्र हुए निलंबित

Rashtrabaan

हैदराबाद, राष्ट्रबाण। आज भी कॉलेज छात्रों को रैगिंग का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला हैदराबाद के गांधी मेडिकल कॉलेज से सामने आया है। यहां रैगिंग का शर्मनाक वाकया सामने आने के बाद 10 छात्रों को निलंबित किया गया है। दरअसल यहां लगभग 30 फ्रेशर छात्रों को आधी रात में सीनियर्स ने अपने कमरे में बुलाया। उन्हें जबरन शराब पिलाई, सिगरेट पिलाई और फिर कपड़े उतरवाए। रैगिंग करने वाले छात्रों ने फ्रेशर्स के साथ गाली-गलौज भी की थी। बता दें कि ये फ्रेशर छात्र एक सप्ताह पहले ही कॉलेज में आए थे। मामले के प्रकाश में आने के बाद डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन तेलंगाना डॉ के रमेश रेड्डी ने कहा कि यूजीसी के लेटर में रैगिंग को मानवाधिकार का उल्लंघन कहा गया है। उन्होंने कहा कि सस्पेंड किए गए छात्रों को कॉलेज में वापस लेने की संभावना बहुत ही कम है। उन्होंने कहा, एंटी रैगिंग कमेटी की मीटिंग के दौरान 10 छात्रों को लेकर फैसला किया गया। बाद में उन छात्रों ने भी अपनी गलती को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि फ्रेशर अभी कुछ ही दिन पहले आए हैं। ऐसे में यह तो साफ है कि उनके बीच किसी तरह की रंजिश नहीं थी। जूनियर छात्रों ने सीधा यूजीसी के पास मामला उठाया। यूजीसी की तरफ से कहा गया कि चार छात्रों ने शिकायत की है। डॉ रेड्डी ने कहा कि हमने जांच करवाई। इसके अलावा कॉलेज की एंटी रैगिंग सेल को भी पूरा सपोर्ट करने का वादा किया है। छात्रों का कहना है कि उन्हें दो बैच बनाकर सीनियर के कमरे में बुलाया गया था। एक ग्रुप में 10 छात्र थे और दूसरे में 20 छात्र। इसके बाद उनके साथ गाली-गलौज की गई। फ्रेशर्स से यह भी कहा गया कि वे पूरा दिन फॉर्मल कपड़े पहने रहें और लाइब्रेरी में ना प्रवेश करें।

error: Content is protected !!