राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 26 अगस्त को सुपौल से मधुबनी तक, तेजस्वी भी साथ

Rahul Maurya

पटना, राष्ट्रबाण: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ बिहार में जोर पकड़ रही है। महागठबंधन ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में 26 अगस्त के कार्यक्रम का विस्तृत रोडमैप जारी किया। राहुल गांधी इस दिन सुपौल से मधुबनी तक यात्रा करेंगे, जिसमें तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी शामिल होंगे। यह यात्रा चुनाव आयोग की कथित मनमानी और बिहार में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ जनजागरूकता के लिए है।

सुपौल में राहुल का काफिला

राहुल गांधी 26 अगस्त को सुबह 8 बजे सुपौल के हुसैन चौक से यात्रा शुरू करेंगे। उनका काफिला महावीर चौक, गांधी मैदान, और लोहिया नगर चौक होते हुए डिग्री कॉलेज चौक पहुंचेगा, जहाँ यात्रा का औपचारिक समापन होगा। सहरसा और मधेपुरा के कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद राहुल किशनपुर और सरायगढ़-भपटियाही के रास्ते मधुबनी के लिए रवाना होंगे। फुलपरास में दोपहर का भोजन करने के बाद शाम 4 बजे झंझारपुर में यात्रा फिर शुरू होगी। शाम 7:30 बजे सकरी बाजार में यात्रा समाप्त होगी, और रात्रि विश्राम दरभंगा में होगा।

यात्रा का मकसद और नेताओं का जोश

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि यह यात्रा बिहार में कथित मतदाता सूची गड़बड़ियों को उजागर करने और लोगों को उनके वोट के अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए है। उन्होंने गठबंधन कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की। कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. रणजीत मिश्रा ने कहा कि सुपौल का कार्यक्रम सहरसा और मधेपुरा के कार्यकर्ताओं को भी जोड़ेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद के यदुवंश कुमार यादव, कांग्रेस विधायक छत्रपति यादव, और माले सचिव जय नारायण यादव मौजूद रहे।

प्रशांत किशोर पर पलटवार

जन सुराज अभियान के प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि उन्हें केवल चुनाव के समय बिहार की याद आती है। जवाब में वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि राहुल 2006 से बिहार का दौरा करते रहे हैं और उनकी यात्राएँ बिहार की पीड़ा को समझने का प्रमाण हैं। उन्होंने किशोर के दावों को खारिज करते हुए कहा कि यह यात्रा लोकतंत्र की रक्षा के लिए है।

तेजस्वी के बयान पर विवाद

तेजस्वी यादव के “खैनी-चूना रगड़ने” वाले बयान पर उठे विवाद पर राजद नेता यदुवंश कुमार यादव ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि यह बयान बिहार में कुशासन और भ्रष्टाचार को प्रतीकात्मक रूप से दर्शाता है। एनडीए इसे तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहा है, क्योंकि उन्हें सत्ता खोने का डर है।

Read Also: राहुल गांधी का बिहार से ऐलान 50% आरक्षण सीमा हटाएँगे, सच्ची जाति जनगणना कराएँगे’

error: Content is protected !!