छत्तीसगढ़ को रेलवे की सौगात 2 वंदे भारत, 2 अमृत भारत ट्रेनें, जानें रूट और खासियत

Rahul Maurya

रायपुर, राष्ट्रबाण: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने राज्य को दो नई वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों की सौगात दी है। ये ट्रेनें रायपुर-जबलपुर, दुर्ग-वाराणसी, रायपुर-हावड़ा, और बिलासपुर-पटना रूट पर चलेंगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इन ट्रेनों से छत्तीसगढ़ का कनेक्टिविटी नेटवर्क मजबूत होगा, और यात्रियों को तेज, आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा। ये ट्रेनें जल्द ही शुरू होंगी, जिससे यात्रा का समय कम होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

वंदे भारत ट्रेनों का रूट और शेड्यूल

पहली वंदे भारत ट्रेन रायपुर से जबलपुर के बीच चलेगी। यह ट्रेन 410 किलोमीटर की दूरी को सिर्फ 7 घंटे में तय करेगी, जो मौजूदा एक्सप्रेस ट्रेनों से करीब 5 घंटे कम है। यह ट्रेन गोंदिया (महाराष्ट्र) होकर जाएगी, जिससे बालाघाट और सिवनी जैसे इलाकों के यात्रियों को भी फायदा होगा। ट्रेन सुबह 5:00 बजे जबलपुर से रवाना होगी और दोपहर 11:55 बजे रायपुर पहुंचेगी। वापसी में यह दोपहर 1:20 बजे रायपुर से चलेगी और रात 8:15 बजे जबलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी, और इसमें आधुनिक सुविधाएं जैसे ऑटोमेटेड डोर, वाई-फाई, और आरामदायक सीटें होंगी।

दूसरी वंदे भारत ट्रेन दुर्ग से वाराणसी के बीच चलेगी। यह ट्रेन 917 किलोमीटर की दूरी को 12 घंटे में तय करेगी। यह रायपुर, बिलासपुर, रांची, और गया जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इस ट्रेन से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि वाराणसी जाने वाले यात्रियों को तेज और आरामदायक विकल्प मिलेगा। इसका शेड्यूल जल्द ही जारी होगा।

अमृत भारत ट्रेनों की खासियत

दो अमृत भारत ट्रेनें रायपुर-हावड़ा और बिलासपुर-पटना रूट पर चलेंगी। ये ट्रेनें खास तौर पर मध्यम वर्ग और कम आय वाले यात्रियों के लिए डिज़ाइन की गई हैं। इनमें नॉन-एसी कोच होंगे, लेकिन सुविधाएं वंदे भारत जैसी होंगी, जैसे बेहतर सीटें, साफ-सुथरे टॉयलेट, और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स। रायपुर-हावड़ा अमृत भारत ट्रेन 830 किलोमीटर की दूरी को 14 घंटे में तय करेगी, जो मौजूदा ट्रेनों से 2-3 घंटे कम है। यह ट्रेन दुर्ग, रायगढ़, और राउरकेला जैसे स्टेशनों पर रुकेगी।

बिलासपुर-पटना अमृत भारत ट्रेन 700 किलोमीटर की दूरी को 12 घंटे में तय करेगी। यह ट्रेन रायपुर, दुर्ग, और गया जैसे स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इन ट्रेनों की टिकट की कीमत सामान्य एक्सप्रेस ट्रेनों जैसी होगी, जिससे आम आदमी को सस्ता और आरामदायक सफर मिलेगा।

Read also: सुकमा में 20 नक्सलियों ने डाले हथियार, 11 पर था 33 लाख का इनाम, सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी

error: Content is protected !!