Raipur News: 200 करोड़ की शादी में सनी लियोन को नचाने वाला सौरभ चंद्रकार कभी बेचता था जूस

Rashtrabaan

रायपुर, राष्ट्रबाण। सट्टेबाजी एप के माध्यम से लाखों लोगों को करोड़ों की चपत लगाने वाले सौरभ चंद्रकार के मामले में बड़े खुलासे हो रहे हैं। दरअसल सट्टेबाजी ऐप महादेव से उसने करोड़ो रूपये कमाए और लुटाए भी हैं। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब तक उसकी 400 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की है। केंद्रीय एजेंसी ने बताया है कि किस तरह काली कमाई से वह दुबई में मौज कर रहा है। सौरभ ने अपनी शादी में 200 करोड़ रुपए खर्च किए। उसकी शादी की खर्च की तुलना दुनिया के बड़े अरबपतियों में शामिल मुकेश अंबानी और लक्ष्मी निवास मित्तल जैसे परिवारों में होने वाले विवाह के बजट से हो रही है। ठगबाज सौरभ चंद्राकर ने अपनी शादी में किस तरह पैसा बहाया इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि नागपुर से दुबई जाने के लिए परिवार और रिश्तेदारों के लिए उसने प्राइवेट विमान बुक कर दिए थे। यही नहीं उसकी शादी में सनी लियोन, टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़ जैसे बॉलिवुड सितारे परफॉर्म करने के लिए पहुंचे थे। ईडी के मुताबिक, सौरभ चंद्राकर और उसके साथी रवि उप्पल ने महादेव ऐप के जरिए सट्टेबाजी में हजारों करोड़ रुपए कमाए। अब तक 5 हजार करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिल चुके हैं।

- Advertisement -

जूस बेचता था सौरभ…

- Advertisement -

सौरभ और उप्पल छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि सौरभ बेहद सामान्य परिवार से है। वह अधिक पढ़ा लिखा भी नहीं है। उसका शुरुआती जीवन बेहद संघर्षों में गुजरा है। शुरुआत में वह भिलाई में ही जूस बेचने का काम करता था। दुकान का नाम था महादेव जूस सेंटर। जूस की दुकान चालते हुए वह सट्टेबाजी करने लगा था और कहते हैं कि जो भी कमाता था वह सट्टेबाजी में लगा देता था। हालांकि, उसे अधिकतर मौकों पर हार का ही सामना करना पड़ा।

error: Content is protected !!