Raisen News: केमिकल्स कर्मचारी को किया किडनैप, फिरौती में मांगे लाखों रूपए

Rashtrabaan
Highlights
  • पुलिस ने भोपाल और राजस्थान के 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

रायसेन, राष्ट्रबाण। अकसर हमने फिल्मों में देखा है कि कुछ बदमाश पैसे वाले व्यक्ति को किडनैप करते है और परिजनों से फोन कर पैसों की मांग करते है। ऐसा ही कुछ मामला रायसेन का सामने आया है। जहां फिल्मी तर्ज पर विशाखापट्टनम की केमिकल्स कंपनी के परचेज इंचार्ज को मटेरियल सप्लाई के बहाने रायसेन बुलाया और बंधक बनाकर फिरौती वसूलने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस घटना को झूठी बताकर 25 दिन तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी गई, तब 1 महीने के बाद एफआईआर दर्ज की गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 29 मई को फरियादी नवदीप कुमार बागमी केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड अल्कापनी विशाखापट्टनम को कच्चा माल खरीद के लिए भोपाल से रायसेन बुलाकर बंधक बना लिया था। आरोपियों ने उसे डरा धमकाकर 12 लाख 31 हजार 920 रुपए वसूल लिए थे। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 64-ए, 365, 368,120-बी के तहत केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया था। बदमाशों ने रायसेन के अलावा भोपाल में भी कंपनी के कर्मचारियों को माल खरीदने बुलाया था। फिर बंधक बनाकर और डरा धमकाकर फिरौती के नाम पर मोटी रकम वसूल की थी। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहबाल ने उक्त घटनाओं पर अंकुश लगाने और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी अजाक रवि शर्मा के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी कोतवाली मनोज सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

इसी बीच क्राइम ब्रांच भोपाल के सहयोग और मुखविर की सूचना, तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी आशिक खां पिता हबीब निवासी ग्राम अरवरिया भोपाल से पूछताछ की गई। उसे अपने अन्य साथियों रफीक खां निवासी ग्राम गुलाबगंज, जराफत खां निवासी सतपाड़ा विदिशा, अशरफ खां निवासी संजयनगर रायसेन, अकरम खां निवासी संजय नगर रायसेन, मनोज पारदी निवासी गांधीनगर भोपाल, मानीखा निवासी मेवात जिला भरतपुर राजस्थान, तौफीक खां निवासी गवात जिला भरतपुर राजस्थान के साथ मिलकर परचेय इंचार्ज को बंदी और फिरौती मांगना स्वीकार किया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय रायसेन के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

error: Content is protected !!