Rajasthan News: सांप ने 6 दिन में एक ही शख्स को 2 बार काटा, मौत

Rashtrabaan
Highlights
  • राजस्थान के जैसलमर का अजीबोगरीब मामला

राजस्थान, राष्ट्रबाण। आपने एक कहावत सुनी होगी कि जब ;किस्मत खराब हो तो ऊंट पर बैठे इंसान को भी सांप काट लेता है’ दरअसल यह कहावत बिल्कुल सही चरितार्थ हो रही है राजस्थान के जैसलमेर निवासी एक शख्स पर जब उसे 6 दिन के भीतर एक ही सांप ने काट दिया पहली बार तो उस शख्स की किस्मत अच्छी रही लेकिन दूसरे बार उसी सांप के दंश से वह बच नही पाया। यह अजीबोगरीब मामला राजस्थान के जैसलमेर से सामने आया है। मेहरानगढ़ गांव के करमावली की ढाणी में जासब खान (44 साल) को करीब एक सप्ताह पहले सांप ने काटा था। पोकरण में चार दिन इलाज कराने के बाद जब घर लौटा तो जैसे सांप उसका इंतजार ही कर रहा था। घर लौटने पर सांप ने एक दिन बाद ही फिर उसे डस लिया। फिर से पीड़ित को उपचार के लिए जोधपुर के अस्पताल ले जाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। कहा जा रहा है कि दोनों बार खान को एक सांप ने काट लिया था, जिसे ‘बंदी’ के नाम से जाना जाता है। यह सांप आमतौर पर राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में पाए जाने वाले वाइपर की एक उप-प्रजाति है। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं, स्थानीय लोगों का मानना है कि सांप ने व्यक्ति से कोई पुराना बदला लिया है। जबकि पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

- Advertisement -
error: Content is protected !!