राज्यसभा चुनाव: भाजपा ने गुजरात और बंगाल के लिए उम्मीदवार किए घोषित

Rashtrabaan
Highlights
  • गुजरात से बाबूभाई, जेसंगभाई देसाई और केसरीदेवसिंह जाला मैदान में
  • कांगे्रस ने अभी मैदान में नहीं उतारे उम्मीदवार

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। राज्सभा चुनाव के लिए सभी राजनैतिक पार्टीयाों ने अपनी-अपनी कमर कस चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है। 24 जुलाई को 10 सीटों के लिए बंगाल, गुजरात और गोवा में राज्यसभा चुनाव होना है। जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी बीच भाजपा ने गुजरात और बंगाल में अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए है। जिनमें गुजरात से बाबूभाई, जेसंगभाई देसाई और केसरीदेवसिंह जाला के नाम शामिल है। बता दें कि गुजरात से विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले ही नामांकन कर चुके हैं। जबकि अनंत महाराज पश्चिम बंगाल से उम्मीदवार बनाए गए हैं।

- Advertisement -

गुजरात से ये उम्मीदवार मैदान में
गुजरात से तीन राज्यसभा की सीटें खाली हो रहीं हैं। तीनों के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए है। वहीं कांग्रेस ने गुजरात से एक भी उम्मीदवार नहीं किया है। बताया जा रहा है कि पार्टी ने कहा है कि हमारे पास पर्याप्त संख्या नहीं है। बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले ही भाजपा की तरफ से नामांकन कर चुके हैं। अब पार्टी ने बाकी दो सीटों के लिए भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसमें बाबूभाई जेसंगभाई देसाई और केसरीदेवसिंह जाला का नाम है। ये दोनों नाम नए हैं और इनका निर्विरोध चुनना तय है।

- Advertisement -

बंगाल से अनंत उतरे मैदान में
बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल से भाजपा ने अनंत महाराज को मैदान में उतारा है। अनंत राजबंशी समुदाय के नेता है। वहीं अनंत महाराज लंबे समय से अलग ग्रेटर कूचबिहार राज्य की मांग करते रहे हैं। पश्चिम बंगाल में इनका संगठन ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन है। अनंत महाराज इस एसोसिएशन के प्रमुख भी हैं। यह संगठन कई दशकों से कोच राजबंशियों के सांस्कृतिक और सामाजिक अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा है। गोरखालैंड की तर्ज पर इनकी मांग ‘ग्रेटर कूचबिहारÓ को मान्यता और स्वायत्तता देने की भी है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!