रतलाम, राष्ट्रबाण। रतलाम जिले के नामली में बीती रात समुदाय विशेष युवक की हत्या के बाद परिजनों ने थाने के सामने जमकर हंगामा किया। वहीं प्रदर्शन की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। दरअसल नामली थाना अंतर्गत ग्राम पंचेड़ में एक युवक की सोमवार शाम चाकू मार की हत्या कर दी। परिजन नामली थाने के बाहर शव रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी और घर तोड़े जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। करीब 2 घंटे तक थाने के सामने प्रदर्शन के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर अंतिम संस्कार के लिए शव ले जाने को तैयार हुए। परिजनों का कहना है कि जिस आरोपी ने हमारे बेटे की हत्या की है उस पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं एक तो मृतक के चाचा के लड़के पर भी जानलेवा हमला कर चुका हैं। परिजनों ने जमकर पुलिस को कोसा परिजनों का कहना है की हत्या हुई दूसरा दिन हो गया। अब तक आरोपी पकड़ने के नाम पर पुलिस के हाथ खाली है परिजनों का आरोप है जो पुलिस जो है हम लोगों की सुनवाई नहीं कर रही है। जिला प्रशासन हमारी तरफ ध्यान नहीं दे रहा है हम मुस्लिम है इसलिए आरोपियों के मकान नहीं टूट रहे हैं। आरोपियों के मकान पर मामा का बुलडोजर क्यों नही चल रहा हैं और साथ ही हमारी मांग हैं की जल्दी से जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। इसके पीछे कौन मास्टरमाइंड है कौन इन्हें संरक्षण कर रहा है। उसकी भी जांच कर ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई की जाए हमे शक हैं कि उनके पीछे कुछ बड़े लोग हैं जिनकी वजह से प्रशासन हमारी सुनवाई नहीं कर रहा है।
क्या है पूरा मामला…
दरअसल मामला कल रात का है जहां मध्य प्रदेश का रतलाम जिले के नामली ग्राम पंचेड़ में एक आबिद हुसैन नाम के युवक की 40 से ज्यादा वार कर चाकू मार कर हत्या की गई थी। इसके बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। मृतक के शव को रतलाम के मेडिकल कॉलेज पीएम के लिए भेजा गया। इसके बाद आज सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौपा गया। शव को लेकर आक्रोशित परिजन क्षेत्र के नामली थाना पहुंचे। जहां परिजनों ने शव को जमीन पर रखकर खुद नीचे बैठकर 3 घंटे तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में परिजनों की मांग थी कि आरोपी के घर बुलडोजर चले और जितने आरोपी हत्या में लिप्त हैं सभी को तुरंत हिरासत में लिया जाए।
क्या कहती है पुलिस…
वहीं एसडीओपी ग्रामीण रतलाम अभिलाष बालवीर ने बताया कि धरना प्रदर्शन में मृतक के परिजनों ने प्रशासन से कुछ मांगे रखी है। हमने आश्वासन देकर उन्हें यहां से भेजा है हम आरोपियों को जल्दी से जल्दी पकड़ लेंगे और मृतक के परिजनों की उचित मांग की गई हैं। उन्हें पूरा कराया जाएगा। आरोपियों में त्रिभुवन सिंह चौहान, आशुतोष भांबी उर्फ भोला और एक नाबालिग शामिल है।