Reewa News: आपसी विवाद के चलते थाने में सब इंस्पेक्टर ने टीआई को मारी गोली

Rashtrabaan
Highlights
  • रीवा सिविल लाईन थाने की घटना, घायल टीआई को तत्काल अस्पताल में कराया गया भर्ती

रीवा, राष्ट्रबाण। रीवा के सिविल लाईन थाने में एक एसआई ने थाना प्रभारी पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि एसआई और टीआई के बीच कुछ विवाद हुआ था। इस आपसी विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि एसआई ने अपने गुस्से में काबू ना रखते हुए टीआई को सर्विस पिस्टल से गोली मार दी। घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रीवा के सिविल लाइन थाने में एसआई बीआर सिंह ने थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा को उनके चेंबर में घुसकर गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल टीआई हितेंद्र नाथ को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना सिविल लाइन थाने में गुरुवार दोपहर 3 बजे की है। उस वक्त थाने में बाकी स्टाफ भी मौजूद था। फायरिंग की इस घटना के बाद एसपी विवेक सिंह भी मौके पर पहुंच गए।

- Advertisement -

आपसी विवाद के चलते एसआई ने कर दी फायरिंग
बताया जा रहा है कि किसी मामले को लेकर टीआई हितेंद्र शर्मा और एसआई बीआर सिंह के बीच बहस हुई। बाद में एसआई ने टीआई के चेंबर में घुसकर गोली मार दी। घटना के वक्त थाने में बाकी स्टाफ भी मौजूद था।

- Advertisement -

एसआई को टीआई के चेंबर में किया गया बंद
सूत्रों के अनुसार आरोपी एसआई दो पिस्टल लेकर टीआई के चेंबर में घुसा था। फायरिंग की आवाज सुनकर अन्य पुलिसकर्मियों ने टीआई को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहीं, एसआई को चेंबर में ही बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी। जानकारी के अनुसार आरोपी एसआई ने अंदर से भी दो फायर किए हैं। फिलहाल ये साफ नहीं है कि उसने गोली खुद को मारी है या मिस फायर किया है। इधर घायल टीआई को ब्लड डोनेट करने के लिए अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!