रीवा, राष्ट्रबाण। रीवा में एक शराबी युवक ने सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास किया है। दरअसल शराबी युवक ने दरगाह में घुसकर मजार पर पैर रखकर तस्वीर लेने का प्रयास किया जिसपर मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना को लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंच गए। फिलहाल पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी सीधी का रहने वाला है और रेलवे का कर्मचारी बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला..
ज्ञात हो कि इस समय मुस्लिम समाज का ईद मिलादुन्नबी का महीना चल रहा है तो दूसरी तरफ हिंदू गणेश पूजा कर रहे हैं। ऐसे माहौल में बुधवार की रात रीवा में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया। दरअसल, रीवा के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी दरगाह में हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत मस्तान शाह दाता रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह है। यहां सभी धर्मों के लोग दुआ मांगने आते हैं। बुधवार की रात करीब 8: 30 से 9 बजे के बीच सीधी का रहने वाला युवक रोहित सिंह दरगाह पहुंचा। वह मजार के ऊपर पांव रखकर फोटो खींचने लगा। कुछ लोगों ने उसे ऐसा करते हुए देख लिया और तुरंत पकड़ लिया।
सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंचे और युवक को अपने साथ थाने ले आई। पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक पर अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बड़ी सँख्या में थाने पहुँचे मुस्लिम, 2 2 घँटे तक चलता रहा हंगामा
दरगाह में हुई घटना की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में अक्रोशित लोग थाने पहुंच गए और आरोपी पर कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इस घटना को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में काफी गुस्सा था। करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक थाने में हंगामा चलता रहा। मामले की जानकारी लगने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

