Rishikesh News: मध्यप्रदेश में चुनाव की घोषणा होते ही उत्तराखंड में आशीर्वाद लेने पहुँचे सीएम शिवराज

Rashtrabaan
Highlights
  • मुख्यमंत्री संतों का आशीर्वाद लेकर भरेंगे चुनावी पर्चा

ऋषिकेश, राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को तारीखों का ऐलान हो गया है। मध्य प्रदेश में जहां 17 नवंबर को मतदान होगा वहीं 3 दिसंबर को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। इसी बीच चुनाव का ऐलान होते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को उत्तराखंड पहुंचे जबकि लोगों का कहना है कि चुनाव में जीत दर्ज करने को सीएम चौहान उत्तराखंड पहुंचे हैं। सीएम चौहान जीत के लिए आशीर्वाद लेने तीर्थनगरी आए हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव की घोषणा होते ही वह देवभूमि जरूर आते हैं। यहां संत समाज का आशीर्वाद लेकर ही चुनाव मैदान में उतरते हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचते ही शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सीएम शिवराज सिंह चौहान का फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार की विकास योजनाओं से अवगत कराते हुए उनकी लंबी चर्चा भी की। शिवराज ने अग्रवाल को मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए आमंत्रित किया। कहा कि उत्तराखंड में देश का सबसे ताकतवर नकल विरोधी कानून, सरकारी नौकरियों में महिला आरक्षण, यूनिफॉर्म सिविल कोड, धर्मांतरण कानून और भ्रष्टाचार पर प्रहार जैसे महत्वपूर्ण कदम सराहनीय हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानंद मुनि के आश्रम पहुंचे हैं। यहां वह संत दर्शन के साथ ही गंगा दर्शन का लाभ भी लेंगे। सीएम चौहान के दौरे को लेकर उत्तराखंड सरकार की भी तैयारी पूरी है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!