रीवा, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर सभी लोग हैरान हो गए। दरअसल रीवा में एक परिवार ने चोरों के डर से घर मे रखे गहने डस्टबिन में छिपा दिए थे, इस दौरान घर आए एक रिश्तेदार ने डस्टबिन को कचरा गाड़ी में डाल दिया। डोर-टू-डोर कचरा उठाने वाली गाड़ी में वो गहना भी डंपिंग ग्राउंड तक चला गया। जब घरवाले घर पहुंचे तो उन्हें 24 घंटे तक इसकी सुध नहीं रही कि कचरे में रखा गहना सुरक्षित है या नहीं। जब गहने का ख्याल आया तो डस्टबिन खाली देख घरवालों के होश उड़ गए। इस दौरान पूछताछ के बाद जो जानकारी मिली उससे गहने की मालकिन के पैरों तले जमीन खिसक गई।
दरअसल यह पूरा मामला रीवा जिले का है। यहां रहने वाला एक परिवार किसी काम से राजधानी भोपाल गया हुआ था। भोपाल जाने से पहले परिवार ने अपने घर के सभी गहने को चोरों के डर से डस्टबिन में छिपा दिया था। गहने को डस्टबिन में छुपाने के बाद घरवाले भोपाल चले गए। अगले दिन उन्हें वापस आना था लेकिन उनसे पहले घर पर उनका दामाद आ गया। दामाद के घर आने के बाद घर के सामने से कचरा गाड़ी गुजर रही थी। दामाद ने देखा कचरा रखा हुआ है तो 12 लाख रुपए के गहनों से अंजान रिश्तेदार ने उसे उठाकर गाड़ी में फेंक दिया। गाड़ी कचरे सहित गहनों को लेकर डंपिंग ग्राउंड पहुंच गई।
कड़ी मशक्कत के बाद मिले गहने…
घर की मालकिन को इस बात की जानकारी मिलने के बाद पैरों तले से जमीन खिसक गई। बाद में पूछताछ के बाद दामाद ने बताया कि उसने कचरे को कूड़ागाड़ी में डाल दिया है। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने ढूंढना शुरू कर दिया। अब घरवाले ये पता लगाने लगे कि कूड़ागाड़ी कहां गई होगी। पता चला कि जिले के सबसे बड़े डंपिंग ग्राउंड पर कूड़ा जाता है। वहां ढूंढने के बाद कूड़े में से 12 लाख रुपए के गहने मिल गए। इसके बाद गहनों की मालकिन ने कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।